‘पुलिस स्मृति दिवस-2025’ के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि ‘आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है’

संजय ठाकुर
बलिया: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स में पुलिस अधीक्षक व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य की बलि वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद जवानों को नमन करते हुए दी गई श्रद्धांजलि एवं श्रध्दा सुमन किये अर्पित!

बलिया :पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व अन्य सभी पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अपने कर्तव्य का पालन करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर,अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बलिया दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर मो0 उस्मान, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी,क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।











