बाइक और टेंपो की टक्कर में चार घायल दो रेफर

उमेश गुप्ता
बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया मोड़–नगरा मार्ग पर मंगलवार की अपराह्न लगभग तीन बजे बिड़हरा मंदिर के पास टेंपो और बाइक की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 नम्बर एम्बुलेंस के मदद में सीएचसी सीयर पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं बाइक सवार दो अन्य युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त करने में जुटी है।सूचना मिलते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जिससे टक्कर इतनी जोरदार हुई कि मौके पर अफरातफरी मच गई।










