पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति के कथित सुसाइड नोट में एनआरसी के ज़िक्र पर टीएमसी ने केंद्र सरकार को घेरा, जाने पूरा मामला

आफताब फारुकी
डेस्क: कोलकाता से सटे उत्तर 24-परगना ज़िले में मंगलवार को 57 साल के एक व्यक्ति की कथित आत्महत्या के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने अपनी ‘आत्महत्या का कारण नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीज़ंस यानी एनआरसी’ को बताया है।

उन्होंने इसे ‘केंद्र और बीजेपी की भय और विभाजन की राजनीति’ बताते हुए इसकी निंदा की। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘एनआरसी पर बीजेपी के अभियान ने लोगों को आतंकित कर दिया है। इसी की वजह से आज एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। उसे डर था कि एनआरसी की कवायद के तहत उसे विदेशी करार दे दिया जाएगा।’ लेकिन बीजेपी ने इस मौत के लिए मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया है।
प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने पत्रकारों से कहा, ‘फिलहाल देश में कहीं भी एनआरसी लागू नहीं किया जा रहा है। अगर यह घटना सच है तो इसके लिए ममता बनर्जी ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर ग़लत और भ्रामक प्रचार कर लोगों में आतंक पैदा कर दिया है।’
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है। अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं। आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए।)











