यशपाल सिंह के साथ आजमगढ़ की प्रमुख खबरे

स्नातक निर्वाचन : कमिश्नर कार्यालय में चुनाव के लिए प्रशिक्षित किये गये 58।
आज़मगढ़ : चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव मशीनरी एक्शन मोड में हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व स्नातक निर्वाचन चुनाव को भी सकुशल संपन्न कराने के कार्य में भी वह जुटी हुई है। 3 फरवरी को होने वाले स्नातक निर्वाचन चुनाव के क्रम में शनिवार को माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया गया। मण्डलायुक्त सभागार में प्रभारी अधिकारी कार्मिक महेंद्र वर्मा के नेतृत्व में माइक्रो आब्जर्वर को स्नातक निर्वाचन की बारीकियां बताई गयीं। उनके कार्य, दायित्व समझाए गए। चुनाव के दौरान क्या क्या चीज़ें ऑबसर्व कर वह अपनी रिपोर्टिंग करेंगे, उसके बारे में माइक्रो आब्जर्वर को बिन्दुवार निर्देशित किया गया। प्रभारी अधिकारी कार्मिक महेंद्र वर्मा ने बताया कि गोरखपुर फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में कुल 58 मैक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है। इनमे से पांच मैक्रो आब्जर्वर को रिज़र्व रखा गया है।

नवीन कलेक्ट्रेट भेवन में कंट्रोल रूम के प्रभारियों को डीएम ने विधानसभावार डाटा बनाने को कहा।

आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि विधान सभा सामान्य निवार्चन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर नवीन कलेक्ट्रेट भवन कार्यालय में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में क्रियाशील किया गया है। निर्वाचन प्रकिया के दौरान प्राप्त शिकायतों को त्वरित/समयबद्ध निस्तारण कराये जाने के निमित्त संशोधित विधानसभा वार 24 घन्टे के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु कन्ट्रोल रूम में तैनाती कर दी गई है। उन्होने बताया कि 4 जनवरी 2017 से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक विधान सभा मुबारकपुर-346 के लिए अशोक कुमार सिंह मो0नं0-9532221404, सदर-347 के लिए दिनेश कुमार यादव मो0नं0-8765464232, हंटिग लाईन प्रभारी के लिए रामकृपाल सिंह मो0नं0-9792549702 तथा अपरान्ह 2.00 बजे से अपरान्ह 10.00 बजे रात्रि तक विधान सभा सदर-347 के लिए देवेंद्र प्रताप सिंह मो0नं0-9415018154, फूलपुर-पवई-349 के लिए वृजेश कुमार मो0नं0-9455676364, हंटिग लाईन प्रभारी के लिए सुखराम मो0नं0-9125996667, रिर्जब के लिए सत्यम पान्डेय मो0नं0-8181822324 तथा रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक सदर-347 एवं निजामाबाद-348 के लिए इरशाद अहमद मो0नं0- 7800179236 को कन्ट्रोल रूम में तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि कन्ट्रोल रूम में पालीवार तैनात प्रभारी अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि उनके पाली में लगाये गये कार्मिको के साथ विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 की समाप्ति तक अनवरत निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नवीन कलेक्ट्रेट भवन स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर निर्वाचन कार्य का सम्पादन करेगें। उन्होने बताया कि कन्ट्रोल रूम से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान प्र दान करे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *