TB Dot,s दबाई के नाम पर डाक्टरो की मोटी कमाई

इमरान सागर 
कटरा,शाहजहाँपुर:-भारत सरकार का करोड़ो का मिशन सरकारी अस्पतालो में डाक्टरो की धन कमाई का जरिया बन रह गया! टी०बी० के मरीजो को मुफ्त में मिलने वाली दबाई Dot,s की मरीजो को भारी कीमत चुकाने के बाद भी पूरा कोर्स नही मिल पा रहा है! जहाँ एक ओर भारत सरकार देश से टी० बी० जैसी भैंयकर बीमारी को देश में जड़ से खत्म करने के लिए अरबो खर्च कर मरीजो को दबाई मुफ्त में देने का  आदेश करती है तो वही स्थानीय स्तर पर सरकारी अस्पतालो एंव Dot,s सेंटरो पर डाक्टर मरीजो से मनमानी रकम बसूल कर अपनी जेबे भर रहे हैं!

नगर के सी०एच०सी० स्थित TB विभाग द्वारा मरीजो का चेकप करने के बाद Dot,s कोर्स का बितरण बिना पैसे के नही किया जा रहा है! टी०बी० के मरीजो को दबाई पाने के लिए ऊंची कीमत चुकानी पड़ रही है! सरकार को मात्र कागज़ो में टी०बी० के मरीजो को न के बराबर दिखा दिया जा रहा है जबकि मरीजो को ठीक से दवाई भी नसीब नही हो पा रही है क्यूंकि दबाई के नाम पर मरीजो से मोटी रकम बसूली जा रही है!
सूत्र बताते हैं कि टी० बी० की दबाई पाने के लिए खास तौर पर गरीब और मजदूरा मरीजो को डाक्टरो द्वारा कोर्स बीच में ही रोकर दबाई मौजूद न होने का कर भगा दिया जा रहा है! मरीजो द्वारा मिन्नते करने पर उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही है जिसके अदा न किए जाने पर मरीजो के साथ अभ्रदभाषा का प्रयोग कर उन्हे अस्पताल परिसर से बाहर खदेवा दिया जा रहा है! गौरतलब हो कि उक्त एक मामला नही बल्कि आए दिन अस्पताल स्थित टी०बी० विभाग में उक्त नजारा देखने को मिलता है परन्तु स्वास्थ्य एंव चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारी इस ओर से आँखे बंद किये बैठे है जिसके चलते भरत सरकार के एक सबसे बड़े और गंभीर अभियान में सेंध मारकर स्थानीय स्तर से डाक्टर मोटा धन कमा कर जहाँ रातो रात अमीर बन रहे हैं तो वही जनमानस के जीवन के साथ गंदा खिलबाड़ कर रहे है!

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *