सरयू नदी की सफाई के लिए सैकड़ो बहराइच वासियों ने किया श्रमदान

सरयू नदी को बनाया जायेगा निर्मल: *अनुपमा जायसवाल

 बहराइच / सुदेश कुमार

महामंडलेश्वर रवि गिरी बने सरयू नदी के ब्रॉण्ड अम्बेसडर
बहराइच।सरयू नदी के अस्तित्व को बचाने के लिये सरयू बचाओं संघर्ष समिति के आवाहन पर आज रविवार को पूर्वान्ह स्थानीय झिंगहाघाट पर नदी की सफाई के लिए श्रमदान शुरू हुआ।सरयू नदी जहा एक ओर नाले में तब्दील हो गयी है,वही जलकुम्भी व पानी के जहरीला होने से जलजीव मर रहे है।श्रमदान का शुभारम्भ प्रदेश की बेसिक शिक्षा,वित्त एवं राजस्व राज्यमंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल,महामंडलश्वेर रवि गिरी जी महाराज,पूर्व जिलाधिकारी डॉ ओम प्रकाश,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल,उपाध्यक्ष हरीश चंद्र गुप्ता,जामा मस्जिद और ईदगाह के ईमाम मौलाना वली उल्ला मजाहिरी,मौलाना शमी,मौलाना रूमी ने फावड़े से नदी के कचरे को तसले में डाला और सर पर रखकर कचरे को समिति के अध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने ट्राली में फेंका।

रविवार सुबह से सरयू नदी की सफाई के लिए श्रमदान के लिए समिति के महामन्त्री मो.सलीम, पारस नाथ यादव,सलाहकार जोगेन्द्र सिंह,प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष राजन सिंह,ईशान मिश्र,मनीष रस्तोगी,सहाबुद्दीन अंसारी,सुनील केवट मंत्री,अजय शुक्ला कोषाध्यक्ष,विशाल श्रीवास्तव,राहुल रॉय,मौलाना चाँद मियां,महंत वासुदेव मुनि,स्वामी साधनानंद सरस्वती,भगवानदास लखमानी,हर्षिता लखमानी सहित जिले के कोने कोने से सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्त्ता जुटे।सिख समाज के सरदार गुरुमीत सिंह मिंटू,सरदार हीरा सिंह,सरदार शम्मी सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
श्रमदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री(स्वतन्त्र) अनुपमा जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जायेगा और सरयू नदी की धारा को अविरल निर्मल बनाया जायेगा।पूर्व जिलाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने सरयू नदी के किनारे बसे गांवो को चिन्हित कर सफाई के लिए निरन्तर श्रमदान करने की बात कही।भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल ने सरयू नदी को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार से सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राकेश चंद्र श्रीवास्तव अधिवक्ता ने किया।इस अवसर पर महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज को ईदगाह ईमाम मौलाना वली उल्लाह ने माला पहनाई तथा महामंडलेश्वर ने ईमाम को माला पहनाकर सदभावना का सन्देश दिया।मौलाना शमी ने नदी की सफाई के लिए समूचे मुस्लिम समुदाय से सहयोग का आश्वासन दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *