कानपुर वार्ड 110 कि कहानी जनता की ज़ुबानी – जब से दूर लगे हो रहने क्या क्या दर्द पड़े है सहने

वार्ड 110 के पार्षद वसी अंसारी को जनता का संदेश
जनता त्रस्त पार्षद बैंगलौर में मस्त 
कानपुर से आदिल अहमद के साथ मोहम्मद रिज़वान अंसारी की खास रिपोर्ट
कानपुर कर्नल गंज वार्ड 110 के कार्यो पर नगर निगम लाख पर्दे डाले लेकिन ईशवर ने बारिश करके  पार्षद वसी अंसारी के कार्यो की पोल खोल दी है. बताना चाहेंगे कि वार्ड 110 कर्नल गंज वार्ड में हज़ारों लोग अपना गुज़र बसर करते है जिन्होंने अपना कीमती मत देकर वसी अंसारी को पार्षद  बनाया पार्षद बनने के बाद वसी अंसारी बैंगलौर में ही मस्त रहते है जनता की सुनने वाला कोई नही है

जब जनता विधायक इरफान सोलंकी के पास जाती है तो वहाँ सीधा सा जवाब मिलता है कि आप अपने क्षेत्रीय पार्षद से अपनी समस्या  बताइये मैं उन्हें फोन से बोल दूंगा लेकिन सवाल ये है कि जब पाषर्द यहाँ है ही नही तो जनता अपनी समस्या किससे कहे पार्षद के घर के काफी चक्कर लगाने के बाद जनता को पता चला कि पार्षद के साले राशिद अली पार्षद प्रतिनिधि है तब जनता ने उन्हें क्षेत्र की गम्भीर समस्याओं से अवगत कराया जिसका कोई भी निस्तारण जनता को नही मिला इस वार्ड के क्षेत्रवासी आय दिन कोई ना कोई समस्याओं से जूझते रहते है  वार्ड 110  की बड़ी जानलेवा समस्याएं है आइये इनसे भी अवगत कराते है

इस वार्ड मे रहने वाली जन्ता आम तौर पर कभी जल भराव कभी पीने के पानी एवं सूखे पड़े हैंड पम्प व रोडो पर भरे पानी में खुले खम्बो  के ज़रिये  रोड पर भरे बारिश के पानी मे उतर रहे करंट जैसी गम्भीर जानलेवा समस्याओं से जूझ रही हैं  जबकि क्षेत्रिय जन्ता से बात करने पर पता चला कि इन 5 वर्षों में अभी विगत दिनों पहले इस वार्ड 110 के वरिष्ठ नाकरिको ने  पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद अली को  इस जल भराव से हो रही समस्याओं से अवगत कराया तो काफी आना कानी के बाद रोड व शीबर लाइन  एवं नालियों की मरम्म्त तो कराई गई पर वार्ड 110 की जन्ता को इस जल भराव से अब तक कोई  छुटकारा नही मिला यहां की हालत देखकर लगता है कि विगत दिनों पहले ये कार्य तो कराया गया पर सिर्फ जनता को दिली आशवासन के लिए ना कि इस समस्याओ से छुटकारा दिलाने के लिए कराए गय इन कार्यो से पार्षद प्रतिनिधि से जन्ता भले ही संतुष्ट ना हो  पर वार्ड 110 के पार्षद प्रतिनिधि राशिद अली अपनी पीठ थपथपाते फिर रहे है अब जो सच जन्ता ने पत्रकारों से बताया वो काफी आष्चर्य जनक है जन्ता ने बताया कि वार्ड 110 पार्षद वसी अंसारी लगभग 3 वर्षो से वार्ड तो वार्ड रहा शहर में भी नज़र नही आय ।
अब सवाल ये उठता है कि  पार्षद की गैर मौजूदगी में जन्ता अपनी समस्या किस्से कहे  हमारे बीच से गुज़र रही भीसड गर्मी में पानी किल्लत से लोगो का जीना दूभर है क्षेत्रीय जन्ता ने कई बार सालो से सूखे पड़े हैंड पम्पो  को रिबोर कराने की सूचना पार्षद प्रतिनिधि राशिद अली को दी  पर किसी प्रकार की कोई भी सहायता नही मिली।अब सवाल ये उठता है कि इतने सालों पार्षद ने अब तक आख़िरकार क्या किया?   

यदि कार्य किया गया तो जन्ता को इतनी समस्याओ से क्यों  जूझना पड़ रहा है?

अब क्षेत्रिय जनता का कहना है कि आखिरकार नगर निगम के आला अधिकारियों ने अब तक वार्ड 110पार्षद मोहम्मद वसी अंसारी की  गैर मौजूदगी पर कोई सवाल या कार्यवाही क्यों नही की जबकि बीते 3 वर्षो से पार्षद जी ना तो नगर निगम की किसी मीटिंग में उपस्थित हुवे न तो किये गए कार्यो के बाद आरही समस्याओ का कोई निस्तारण किया ।
अब इस वार्ड की दूसरी बड़ी समस्या से अवगत कराते है दूसरी बड़ी समस्या ये लटकते तार है जो इतने नीचे है कि कभी भी इसके नीचे से गुज़रते हुवे कोई भी व्यक्ति की चिपक कर मौत हो सकती है दूसरी तरफ ये टूटे खम्बे है जो कि किसी ना किसी की दीवारों से तारो से टिके हुवे है जिनके कारण घरो में करंट उतर रहा है खम्बे खुले होने के करण बारिश का पानी रोडो पर भर जाने के बाद रोड पर भरे पानी मे भी करंट उतर आता है 
अब सवाल ये है कि जन्ता की जान से खिलवाड़ आखिर कब तक होता रहेगा?
यहां के लोगो ने कई बार विधायक इरफान सोलंकी व पार्षद प्रतिनिधि को भी इस समस्य से  अवगत कराया पर किसी को क्षेत्र वासियो की जान की कोई परवाह नहि । अब यदि ऐसे में कोई दुर्घटना घटित होती है तो इसका जिम्मा पार्षद प्रतिनिधि राशिद अली या विधायक इऱफान सोलंकी  लेंगे। अगर नही तो क्या जन्ता युही इन समस्याओं से जूझती रहेगी और अपनी जान खतरे में डालती रहेगी । अब देखना ये है कि सूबे के मुख्यमंत्री ऐसे लापरवाह पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही करने का आदेश देते है या नही या हमेशा की तरहा युही जनता इन समस्याओं से जूझती रहेगी

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *