चित्रकूट पुलिस ने तोड़ी बबुली गैंग की कमर, जाने और किन किन अपराधियो को धरदबोचा

जितेद दिवेदी 
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट मनोज कुमार झा के कुशल नेतृत्व में बबुली कोल गैंग की धरपकड़ हेतु चलाये जा  रहे अभियान में रामेंद्र तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी तथा उनकी टीम द्वारा कुल्लू डोल जंगल वाहद ग्राम किहुनियां से अभियुक्त (1) केशव यादव पुत्र स्व0 सीताराम निवासी पयासी पुरवा मजरा किहुनिया थाना मारकुण्डी (2) रामबली यादव पुत्र कोदू यादव निवासी छेरिहा खुर्द थाना मारकुण्डी को गैंग को खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुये देने जाते हुये गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि कल दिनाँक 27.06.2017 को प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी अपनी टीम के साथ बबुली कोल गैंग की धरपकड़ हेतु काँम्बिंग कर रहे थे इसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति कुल्लू डोल जंगल में बबुली कोल गैंग को खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुये देने जा रहे है । इस सूचना पर विश्वास करके अबिलम्ब  बताये गये स्थान के लिये रवाना हुये, वहां पर पहुंचकर देखा तो दो व्यक्ति अपने-अपने हाथ में एक-एक थैला लिये हुये जंगल की तरफ जा रहे थे । प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ उक्त दोनों व्यक्तियों घेरकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्तों के पास से दो थैले बरामद हुये जिसमें खाने पीने एवं दैनिक उपयोग कि वस्तुय़े 01 किलो लाई, 01 किलो गुड, 06 बंडल बीडी, 04 माचिस, 04 रिन साबुन, 02 लक्स साबुन, 10 पुडिया शुद्ध प्लस, 12 पुडिया तम्बाकू, 01 शीशी डाबर अमला तेल 500 मिली ग्राम, 20 अदद सुपाड़ी  बरामद हुआ । पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम (1) केशव यादव पुत्र स्व0 सीताराम निवासी पयासी पुरवा मजरा किहुनिया थाना मारकुण्डी (2) रामबली यादव पुत्र कोदू यादव निवासी छेरिहा खुर्द थाना मारकुण्डी बताया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना मारकुण्डी में मु0अ0सं0 28/18 धारा 216ए भादवि व 12/14 डीएए एक्ट पंजीकृत किया गया ।
बरामदगीः-
दो थैलों में 01 किलो लाई, 01 किलो गुड, 06 बंडल बीडी, 04 माचिस, 04 रिन साबुन, 02 लक्स साबुन, 10 पुडिया शुद्ध प्लस, 12 पुडिया तम्बाकू, 01 शीशी डाबर अमला तेल 500 मिली ग्राम, 20 अदद सुपाड़ी
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.  रामेन्द्र तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी
2. उ0नि0 संदीप पटेल
3. उ0नि0 रोहित तिवारी
4. उ0नि0 संजय कुमार सरोज
5. आरक्षी गोविन्दा
6. आरक्षी उमाकांत
7. आरक्षी जागेश्वर प्रसाद
8. आरक्षी रामकुमार
9. आरक्षी वेदप्रकाश
(2) पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में संतशरण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ के कुशल नेतृत्व में वरि0उ0नि0 कृपाशंकर मिश्रा थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा कस्बा मऊ से अभियुक्त गुडडू उर्फ इसरार अहमद पुत्र मुहम्मद अली निवासी टिकरा टोला कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 01 कि0 500 ग्राम सूखे गांजा एवं 07 पुड़िया स्मैक वजन 04 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में मु0अ0सं0 129/18 धारा 08/20/222 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
बरामदगीः-
 01 कि0 500 ग्राम सूखे गांजा एवं 07 पुड़िया स्मैक वजन 04 ग्राम
बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.वरि0उ0नि0 कृपाशंकर मिश्रा थाना मऊ
2.उ0नि0 बृह्मदेव यादव
3.उ0नि0 शिवकुमार
4.आऱक्षी सगीर
5.आरक्षी नीरज कुमार
(3). पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रमोद कुमार मौर्य थाना राजापुर तथा उनकी टीम द्वारा देवहटा मोड़ वहद ग्राम रपौली से अभियुक्त अनिल मिश्रा पुत्र राममूरत मिश्रा निवासी गुबरौल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 32 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजापुर में मु0अ0सं0 125/18 धारा 60आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
बरामदगीः
32 क्वार्टर देशी शराब
बरामदगी करने वाली टीमः-
 
1.उ0नि0 ₹ प्रमोद कुमार मौर्य थाना राजापुर
2. आरक्षी छोटेलाल
(4) पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामवीर सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 998/17 धारा 457/380 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त लवलेश पुत्र सुदामा निवासी बिहारा थाना कोतवाल कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. रामवीर सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर
2. आरक्षी संतोष कुमार

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *