प्राथमिक शिक्षक संघ का 11 सूत्रीय मांगो को लेकर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के परिसर में एक दिवसीय किया धरना प्रदर्शन

हरिशंकर सोनी

सुल्तानपुर जिले के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 11 सूत्रीय मांगो को लेकर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। निज़ाम खान जिला प्रवक्ता ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन मुख्य रूप से शासनादेश संख्या -1705/68-5-2018 बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 लखनऊ दिनांक 22 नवम्बर 2018 एव शिक्षा निदेशक (बेसिक)उ प्र के पत्र दिनांक 28 न्मवम्बेर के द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एव उच्च प्राथमिक विद्यालयों का संविलयन करते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक विद्यालयों का संचालन किये जाने के आदेश निर्गत किये गये है।जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने संविलयन को उ प्र बेसिक शिक्षा परिषद की नियमावली के बिपरीत बतया।क्योकि नियमावली में कक्षा 1 से 5 तक जूनियर बेसिक स्कूल /उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कक्षा 6 से 8 तक सीनियर बेसिक स्कूल /पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संचालन की व्यवस्था है।यदि संविलयन होता है तो हजारो शिक्षक के पद समाप्त हो जायेगे एव पदोन्नति के अवसर भी समाप्त होगें।शासन संविलयन आदेश वापस ले।

जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जुलाई 18 में प्रदेश के समस्त ग्रामीण और नगरीय स्कूलो में नवीन पद सृजित में कुल 158868 विद्यलयो में से मात्र 32033 विद्यलयो में प्रधानाध्यपको का पद सृजित किये गये इस प्रकार प्रदेश में 126835 स्कूल प्रधानाध्यपक विहीन कर दिये गये प्रधानाध्यपक पद बहाल होना चाहिए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र ने कहा शैक्षिक सत्र 2018-19के आरम्भ में कार्यरत लगभग 35000 अंतर जनपदीय स्थानान्तरण हेतु आवेदन किया था परन्तु 12000 ही स्थान्तरण किया गया उक्त स्थानान्तरण की सूची सार्वजनिक नही की गयी की गयी आपत्तियों का निस्तारण करते हुए स्थानान्तरण किया जाय।
जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय ने अंतर जनपदीय स्थानान्तरण हेतु निर्धारित सेवावधि 05 वर्ष से घटा कर 1 वर्ष किया जाय और नव नियुक्त शिक्षको के सत्यापन के नाम पर अभी तक वेतन आहरित नही किये जा रहे वेतन शीघ्र भुगतान किया जाय।
संयुक्त मंत्री अखिलेश उपाध्याय ने कहा की बेसिक शिक्षको की पदोन्नति का प्रकरण माननीय उच्च न्यायलय में विचाराधीन है पदोन्नति पाये शिक्षको का 17140 /18150 वेतन विसंगति का निस्तारण शीघ्र करवाया जाय।
जय प्रकाश वर्मा कोषाध्यक्ष ने कहा ली परिषदीय स्कूलो में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क स्वेटर वितरण हेतुआवंटित धनराशि 200 से बढ़ाकर कर 400 रुपये किया जाय।
निज़ाम खान प्रवक्ता ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मृतक शिक्षकों के आश्रितों को बी टी सी व टी ई टी उत्तीर्ण होने पर भी शिक्षक पद पर नियुक्ति नही दी जारही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं बेसिक शिक्षको की सामूहिक बीमा की बीमित धनराशि में बृद्धि कर 10 लाख किया जाना अत्यंत आवश्यक हैं नियुक्ति /पदोन्नति के फलस्वरूप स्कूलो में तैनाती हेतु दिव्यांग व महिला शिक्षको की भांति पुरुष शिक्षको को भी काउंसिलिंग में आच्छादित किया जाय। धरने को रणविजय सिंह ,उमेश यादव ,आशुतोष पाण्डेय,प्रियंका पाण्डेय,हेमन्त यादव,अजीत सिंह यादव ,पूर्णेन्दु पाण्डेय,देवेंद्र कविराज,त्रिभुवन पाण्डेय,संतोष आर्य,राज बख्श मौर्य,मनोज दुबे,सुभाष तिवारी,रवींद्र प्रताप सिंह,डॉ सुरेश चन्द्र पालकरूण सिंह,अंजनी शर्मा ,राज कुमार यादव,चन्द्र प्रकाश गुप्ता,विनय तिवारी,चन्दन सिंह,विजय प्रताप यादव सभी ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष- मंत्रियो आदि लोगों ने शिक्षक समस्याओ पर अपने विचार व्यक्त किये। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के पश्चात कार्यालय बेसिक शिक्षा से जुलूस निकाल कर शिक्षक शिक्षिकाओ ने नारे बाजी करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर माया नन्दा,सुदक्षिणा मिश्र,प्रियंका सिंह,मुहम्मद मुज्तबा ,सिकन्दर वर्मा,शिव नारायण वर्मा,राम मगन,सूर्य प्रकाश तिवारी,अंजनी नन्दन पाण्डेय,विजय प्रकाश रवींद्र वर्मा,मजीद अहमद,योगेंद्र कुमार,रविंद्र सिंह,आई बी यादव,शैलेश द्विवेदी,अजय श्रीवास्तव,राजमणि यादव,विनय पाण्डेय,मीरा यादव, हरि श्याम मौर्य,शैलजा,सोनी कुमारी,सीमा,सोनम ,कार्यक्रम का सन्चालन अनिल यादव ने किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *