बांदा के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र प्रत्युष मिश्रा के संग

दो युवतियों समेत तीन ने खाया जहरीला पदार्थ

बांदा। नगर कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव निवासी रानी (25) पत्नी नत्थू ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसी तरह बबेरू निवासी रक्षा देवी (25) पत्नी नरेंद्र सिंह ने भी रविवार की रात को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसी तरह शहर के छाबी तालाब निवासी नितिन (22) पुत्र कल्लू प्रसाद ने अज्ञात कारणों के चलते शनिवार की रात को डाई पीकर जान देने का प्रयास किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया प्रशंसा पत्र

बांदा। मेडिकल कालेज बांदा में 28 से 30 जनवरी 2019 को सम्पन्न इन्नोवेशन एण्ड स्टार्ट-अप समिट 2019 का सफलता पूर्वक आयोजन में सराहनीय कार्य करने वाले 40 अधिकारियों और कर्मचारियों को जिलाधिकारी हीरालाल ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन्नोवेशन एण्ड स्टार्ट-अप समिट का सफलता पूर्वक आयोजन जनपद के अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत निष्ठा से कार्य करने के कारण सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सका। जिलाधिकारी श्री हीरा लाल ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्रीमती थमीम अंसरिया, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर संदीप कुमार, मंसूर अहमद, उपनिदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार, उपनिदेशक कृषि एके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, उपायुक्त एनआरएलएम केके पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, बेसिक शिक्षाधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सदर अवधेश निगम, प्रसाशनिक अधिकारी सईद अहमद, शाकिर बाबू, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा, अंगद प्रसाद शर्मा, विज्ञान क्लब के शनि कुमार, सचिन चतुर्वेदी एवं श्याम जी निगम को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सहायक रजिस्टार फर्म सोसाइटी का कार्यालय खोलने को लिखा पत्र

बांदा। जिलाधिकारी हीरालाल ने चित्रकूटधाम मण्डल मुख्यालय बांदा में सहायक रजिस्टार फर्म सोसायटी का कार्यालय खुलवाने हेतु अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग लखनऊ को पत्र भेजे हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि चित्रकूटधाम मण्डल मुख्यालय बांदा में सहायक रजिस्टार फर्म सोसायटी का कोई कार्यालय न होने के कारण मण्डल की संस्थाओं के पंजीकरण आदि का कार्य कराने हेतु बड़ी दिक्कत का सामना उठाना पड़ता है। उन्हें पंजीकरण कराने हेतु सहायक रजिस्टार फर्म सोसायटी झांसी से पंजीकरण हेतु जाना पड़ता है जिससे लोगों को आने जाने में अर्थ एवं समय की बर्बादी होती है। उन्होंने जनहित मंें जनपद बांदा मुख्यालय में सहायक रजिस्टार फर्म सोसायटी कार्यालय खुलवाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नरैनी। अधिवक्ता संघ ने उपजिलाधिकारी अवधेश श्रीवास्तव को बार काउंसलिंग आफ इडिया के आवाहन पर दस सूत्रीय ज्ञापन सौप दो दिवसीय हड़ताल को घोषणा की हैं।दो दिन तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेगे।

सोमवार को नरैनी तहसील के अधिवक्ताओं ने दस सूत्रीय मांग पत्र जिसमे न्यायलय परिसर पर संघ के लिए भवन और वकीलो के समुचित बैठने की ब्यवस्था ,ई-लाइब्रेरी, इंटरनेट, दस हजार रूपये मासिक, जीवन बीमा, असामयिक मृत्यु पर 50 लाख की आर्थिक मदद,बुजुर्ग वकीलो को पेंशन,आदि मांगो का मांग पत्र सौप सुविधाओ की मांग की हैं। साथ ही दो दिवसीय 11 और 12 फरवरी को कलम बन्द हड़ताल की घोषणा की हैं।ज्ञापन दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष कल्लूराम सिह राजपूत, बद्री प्रसाद, पूर्व महासचिव राज कुमार तिवारी, सचिव उमाकांत चतुर्वेदी, एड.कमलाकांत द्विवेदी, इंद्र देव पटेल, रामखेलावन पाठक, विद्यासागर पांडेय, कपिल तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता शमिल रहे।

प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र

बबेरू/बांदा। महिला नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत पांचवें बैच के प्रशिक्षण समापन पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और छह बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है, जिसमें 25 अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ब्लाक क्षेत्र बबेरू के ग्राम पंचायत हरदौली में अल्पसंख्यक महिलाओं को रोजपरक, कौशल विकास, स्वस्थ्य एवं स्वच्छता, वित्तीय प्रणाली, स्वच्छ भारत, शैक्षिक सशक्तिीकरण व जीवन कौशल, डिजिटल साक्षरता, समाजिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन का प्रशिक्षण 5 वै बैच का समाप्त हो गया। जिसमें 25 महिलाओं को प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान समसुन निशा के द्वारा प्रदान किए गए और 6 वे बैच के प्रशिक्षण के लिए 25 महिलाओं को चिन्हित किया और प्रशिक्षिका नाजिया खातून ने जीवन कौशल, स्वच्छता, वित्तीय प्रणाली का प्रशिक्षण दिया। वही ओमप्रकाश यादव ने भी पाठ पढाया। कार्यक्रम समन्वयक प्रेमचन्द्र यादव ने बताया कि प्रशिक्षित महिलाओं को भारत सरकार से 6 सौ रूपए स्कालरशिप के रूप में प्रत्येक महिला को प्राप्त होगा। 5 वे बैच की प्रशिक्षित महिलाओं को ग्राम प्रधान के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कराया गया है और 6 वैच का प्रशिक्षण एक सप्ताह 16 फरवरी तक महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। कुल 175 अल्पसंख्यक महिलाओं को सातवे बैच तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। खुशनुमा, आमना, मीना, मिनाज, कहकसा, रूकसमा, सबनम, परबीन, अमीना, अफरीन, गुलशन, गुलनाज, रूखसबा, यासमीन, फरीदा, कनिज, रिजवाना, बुसरा, महजबीन, समीमा आदि प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र पाकर चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन संचालन प्रेमचन्द्र यादव ने किया है।

इल्डर्स कमेटी के पूर्व सदस्य का हार्टअटैक से निधन

बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील बार एसोशिएशन के पूर्व इल्डर्स कमेटी के सदस्य लालमणि सिंह पुत्र महादेव (55) रविवार की शाम को टीवी का रिमोट बनवाने एक दुकान में गए और वही अचानक बडी तेजी के साथ सीने में दर्द हुआ। जिससे तडपने लगे। दुकानदार ने परिजनों को जानकारी दिया। घर परिवार के लोगो ने डाक्टरों को बुलवाकर दिखाया। डाक्टरों ने इलाज किया और जिला अस्पताल के लिए सलाह दिया। परिजन आनन फानन में बांदा लेकर जा रहे थे। बबेरू के बाहर पेट्रौल पंप में गाडी पर तेल भराने लगे। तभी दोबारा हार्ट अटैक का झटका लगने से मौत हो गई। मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया और अधिवक्ता संघ में शोक की लहर छा गई। मृतक अधिवक्ता के दो पुत्रों सहित पत्नी शिव देवी का रो रोकर बुराहाल है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप वर्मा, शिवपूजन वर्मा, मैकूलाल प्रजापति, अध्यक्ष रणबीर सिंह, महासचिव रामगोपाल प्रजापति, जयगोपाल गुप्ता, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक शिवहरे, रामजी द्विवेदी, शिवशंकर सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोतसव

बबेरू/बांदा। प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अभिवावको का मनमोह लिया। शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में निखार आता है। प्राथमिक विद्यालय गरगनडेरा मझिवां का वार्षिकोत्सव प्रधानाचार्य कन्हैयाल पटेल की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि इन्द्रजीत यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख ने मां सरस्वती की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र छात्राओं ने सरस्ववती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्र छात्राआंें ने एकांकी, प्रहसन, लोकगीत, भजन, कब्बाली, राष्ट्रीय गीत, होली गीत प्रस्तुत कर धूम मचा दिया। आकर्षक कार्यक्रमों से अभिवावक मंत्रमुग्ध होकर पुरस्कारों की झडी लगा दी। मुख्य अतिथि इन्द्रजीत यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में निखार आता है। सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी कैलाश ंिसह ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस दौरान मोतीलाल, भूपेन्द्र सिंह, उमेश कुमार, अनिल कुमार वर्मा, सराफत हुसेन, सुरेश द्विवेदी, अराधना द्विवेदी, दीपक कुमार ने बच्चों का हौसला बढाया। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार तिवारी एवं प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया है।

प्रियंका गांधी के रोड शो को लखनऊ रवाना होने से पूर्व एकजुट हुवे कांग्रेसी

बांदा। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लखनऊ में होने वाले रोड शो के लिये कांग्रेस के राष्टीय नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दलजीत सिंह, पूर्व मंत्री कुंवर विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में बांदा जनपद से हजारों की तादाद में कांग्रेस जन चार पहिया वाहनों से सोमवार की सुबह पांच बजे लखनऊ रवाना हुये।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार शुक्ल ने बताया कि बबेरू, कमासिन, बिसण्डा, नरैनी, अतर्रा, जसपुरा, तिन्दवारी तथ बांदा मुख्यालय से चार पहिया वाहनों के काफिले रवाना हुये। रोड शो में शामिल होने के लिये जिलाध्यक्ष सहित शहर अध्यक्ष राजबहादुर गुप्ता, मुमताज अली, बी लाल, रामपाल अवस्थी, राजबहोर शिवहरे, धर्मेन्द्र सिंह, भगवानदीन गर्ग, जीलानी दुर्रानी, सूरज बाजपेयी, जगदीश गुप्ता, बिक्की, किशन बाबू गुप्ता अपनी अपनी टीमों के साथ उपस्थित होने के लिये रवाना हुये।

पंचायत भवन परिसर की स्वयंसेवकों ने की सफाई

बांदा। जिला परिषद कृषि महाविद्यालय बांदा के राष्टीय सेवा योजना का विशेष शिविर प्रथम इकाई के पांचवे दिन ग्राम बडोखर खुर्द में पंचायत भवन परिसर की सफाई करायी गयी। कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा दीवारों में स्लोगन लिखकर प्रचार प्रसार किया गया। सभी स्वयं सेवकों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी ने कृषि में कम लागत पर अधिक उत्पादन प्राप्त किया। इस तकनीकी को विस्तार सेवार्थियों को बताया तथा स्वयं सेवकों अपने अपने अपने विचार प्रकट किये।

निरंकारी सदगुरू माता सुदीक्षा का टूर प्रोग्राम स्थगित

बांदा। आगामी 12 फरवरी को झांसी के किले के निकट क्राफ्ट मेला मैदान में होने वाला निरंकारी संत समागम किन्ही कारणों से स्थगित कर दिया गया। मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश कश्यप ने बताया कि टूर प्रोग्राम व संत समागम की अगली तिथि निश्चित हाने पर समस्त अनुयायियों व जनमानस को शीघ्र सूचित किया जायेगा।

बैठक में की गई चर्चा

बांदा। शहर के जिला पंचायत सभागार में सोमवार को तीनो मण्डलों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के आगामी चुनाव कार्यक्रमों एवं 15 फरवरी को झांसी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को सफल बनाने हेतु विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, लोकसभा प्रभारी बालमुकुन्द शुक्ला, विधानसभा प्रभारी प्रद्युम्न नरेश आजाद, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल पटेल, पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, नगर अध्यक्ष पंकज रैकवार, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, बिसण्डा मंडल अध्यक्ष लखनलाल राजपूत, राजकिशोर शुक्ला एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

अतर्रा सीओ पुलिस पदक से सम्मानित किए गए

बांदा। गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी सराहनीय सेवाओं के लिए अतर्रा सीओ ओमप्रकाश को डीजीपी ने पुलिस पदक से सम्मानित किया है।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने भेजे गए पत्र में बताया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश (वर्तमान में अतर्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी)  को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। डीजीपी ने यह भी कहा है कि पूर्व की भांति वह पूरी प्रतिबद्धता, निष्ठा और मनोयोग से अपने काम को अंजाम देते रहेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *