न पकड़ पा रही थी प्रयागराज पुलिस जिसको उसको धरदबोचा बनारस पुलिस ने, वांछित इनामिया बदमाश लल्ला चढ़ा सिगरा थाने के हत्थे

आरिफ अंसारी

वाराणसी- अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रही मुहीम के तहत वाराणसी पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब सिगरा पुलिस ने अवैध असलहा सहित एक इनामिया बदमाश को धरदबोचा. गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार दिनांक-08.03.2019 को चौकी प्रभारी रोडवेज उ0नि0 मिर्जा रिजवान बेग मय हमराह पुलिस बल के साथ देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे कि सनबीम स्कूल लहरतारा की तरफ एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई पड़ा जिस पर नजदीक आने पर टार्च की रोशनी डालकर रोका व टोका गया तो पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से घेर कर समय करीब 23.20 बजे रात्रि पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम लल्ला पाण्डेय उर्फ कुशाग्र पाण्डेय पुत्र गोपीनाथ पाण्डेय निवासी ग्रा0 भोपतपुर,बड़ागांव, वाराणसीजनपद प्रयागराज में थाना हण्डिया क्षेत्र से संबंधित मु0अ0स0 149/19 धारा 364ए आईपीसी बसंत लाल जायसवाल अपहरण कांड में यह वांछित है

इसके ऊपर जनपद प्रयागराज में 25000 रूपये का इनाम घोषित है तथा अपने साथी बृजेश मिश्रा निवासी राजापुर थाना चोलापुर वाराणसी, राजा दूबे निवासी सुसुवाई थाना लंका वाराणसी, रोशन सिंह निवासी सुसुवाई थाना लंका वाराणसी, व आकाश मौर्या निवासी कोइरीपुर थाना बड़ागांव वाराणसी,व विनीत उपाध्याय निवासी दीपापुर थाना रोहनिया वाराणसी के साथ मिलकर इस अपहरण कांड में एक करोड़ की फिरौती की मांग की गयी थी जिसमें पांच लाख की फिरौती लेते समय इसके साथी मय वाहन सहित गिरफ्तारी कर लिया गया था तथा मु0अ0स0 203/18 धारा 307 आईपीसी व मु0अ0स0 205/18 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सारनाथ में पंजीकृत मुकदमों में व थाना रोहनिया में मु0अ0स0 969/17 धारा 392 आईपीसी व मु0अ0स0 971/17 धारा 4/25 आमर्स एक्ट पंजीकृत मुकदमों में भी इसकी संलिप्तता पायी गयी है। गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मिर्जा रिजवान बेग चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह उ0नि0 अभय सिंह, हे0का0 विनय कुमार सिंह , हे0का0 सतिश मिश्रा शामिल रहे,

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *