प्रधान मंजू राय के निधन पर सपा नेताओ का दल शोक संवेदना देने पंहुचा मृतक के घर

विकास राय

गाजीपुर. जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत शहीदो के गांव शेरपुर में ग्राम प्रधान मंजू राय(55)वर्ष के निधन पर उनके घर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता  राजीव राय.सपा के मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजेश राय पप्पू एवम रामधारी यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।राजीव राय ने पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से चर्चा में कहा की  हमें दुख की घड़ी में साहस नहीं खोना चाहिए। क्योंकि सुख-दुख एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए जीवन में कभी भी संकट आने पर भी धैर्य नहीं खोना चाहिए।

इस दुःख की घड़ी में पार्टी उनके परिवार के साथ है।प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान मंजू राय(55) वर्ष का बुधवार को सुबह नौ बजे निधन हो गया था।वह हृदय रोग से पीड़ित थीं। उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था।करीब डेढ़ साल पहले मेदांता अस्पताल में ही उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी। इधर दो सप्ताह पहले उनकी तबीयत फिर अचानक बिगड़ी। तब परिवार के लोग उनको दुबारा मेदांता अस्पताल ले गए। मंगलवार को दोबारा उनका ऑपरेशन हुआ था लेकिन आपरेशन सफल नही हो पाया था।

इस मौके पर मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी एवम वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय पप्पू,रामधारी यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर.मृत्युंजय राय. कमलेश राय शर्मा.विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद सपा सचिव श्याम बहादुर राय,डॉ0आलोक राय, अश्वनी राय,अभिषेक राय, छात्र नेता अंकित राय रिशू,आदि लोगों ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया।इस समय शेरपुर में शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोगों के आने का तांता लगा है।

सभी आगन्तुक जय प्रकाश राय से मिलकर उनके भाई प्रेम प्रकाश राय की पत्नी मंजू राय ग्राम प्रधान शेरपुर के निधन पर शोक संवेदना प्रकट कर रहे है।स्व मंजू राय गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद बिधान सभा क्षेत्र की सबसे बडी ग्राम सभा शेरपुर की ग्राम प्रधान थी।मंजू राय शेरपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति स्व महेंद्र राय की पुत्र बधु थी।स्व महेन्द्र राय शेरपुर ग्राम सभा के 40 वर्ष ग्राम प्रधान रहे वर्ष 1954-1995 उसके बाद उनके पुत्र जयप्रकाश राय का कार्यकाल 5 वर्ष रहा और अब मंजू राय का कार्यकाल चल रहा था।इस परिवार ने अब तक कुल 50 साल इस शहीदी गांव शेरपुर का प्रतिनिधित्व किया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *