देवभूमि इंटरप्राईजेज़ द्वारा अजीतपुर चौकी में लगाया गया ठंडे जल का प्याऊ

गौरव जैन

रामपुर – दिनांक 16-08-2019 को रामपुर शाहबाद मार्ग स्थित अजीतपुर पुलिस चौकी पर देवभूमि इंटरप्राईजेज़ द्वारा ठंडे जल का प्याऊ लगवाया गया जिसका उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने द्वारा फीता काट कर किया गया।

रामपुर शाहबाद मार्ग पर पैदल लोगों, साइकिल सवारों, मोटरसाइकिल सवारों व अन्य वाहनों का आना जाना लगा रहता है तथा अजितपुर में एआरटीओ कार्यालय के साथ-साथ इंडस्ट्रियल एरिया भी स्थित है जहाँ पर ग्रामीणों तथा लेबर का आना जाना लगा रहता है। लेकिन अजितपुर में गर्मियों में पीने के ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नही थी जिसको देखते हुए समाजसेवी एवम रानास के अध्यक्ष सतीश भाटिया ने महसूस किया कि रामपुर शाहबाद मार्ग पर एक ठंडे पानी का प्याऊ जरूर होना चाहिये जिससे लोग गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके।

इसके लिए कुछ समय पहले सतीश भाटिया ने अजितपुर स्थित देवभूमि एंटरप्राइजेज के स्वामी समाजसेवी मुकुल अग्रवाल से सम्पर्क किया और उनको इस समस्या से अवगत कराया। समाजसेवी मुकुल अग्रवाल ने इस समस्या को महसूस करते हुए तुरन्त अपने द्वारा ठंडे पीने के पानी का प्याऊ अजीतपुर पुलिस चौकी पर लगवाने के निर्णय लिया। दिनाक 16-08-2019 को प्याऊ का निर्माण पूरा हुआ तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा प्याऊ का उद्घाटन कर मुकुल अग्रवाल एवं सतीश भाटिया द्वारा प्याऊ को जनता को समर्पित कर दिया गया।

प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर समर्पण एक प्रयास के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल , लायंस क्लब विराट के अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, वीर खालसा समिति के चैयरमेन निर्मल सिंह, मुदित अग्रवाल, चंदन रस्तोगी, विवेक अग्रवाल, शैलेन्द्र गोयल, मनीष खुराना, एडवोकेट आलोक अग्रवाल, चित्रांशु जैन, शोभित भटनागर, एडवोकेट दीपक गुप्ता, पंकज गोयल, नवीन अग्रवाल, राजेश कनोजिया, मुनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *