भू धरिया बाबा पोखरे में में मिला नर कंकाल

बापूनन्दन मिश्र

रतनपुरा: हलधरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कसबे के पूर्वी छोर पर भू-धरिया बाबा के पोखरे पर मंगलवार को एक नर कंकाल देखा गया। पुलिस की शिनाख्त के दौरान कंकाल की पहचान बकुचीडांड़ीडीह गांव निवासी एक बुजुर्ग के रूप में हुई। बुजुर्ग एक महीने 13 दिन पहले घर से लापता था। बुजुर्ग के पड़े कपड़े, लाठी ,सेंट्रल बैंक के पासबुक के माध्यम से उसके परिजनों ने किया। पुलिस ने कंकाल का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर 2019 को थाना क्षेत्र के गांव बकुचीडाडीडीह निवासी बनवारी चौहान (90) पुत्र रामलगन चौहान घर से पेंशन का पैसा बैंक से निकालने के लिए सेंट्रल बैंक अरदौना( पहसा) के लिए प्रात: 9:30 बजे निकले थे। शाम तक जब घर नहीं पहुंचे तो उनके बड़े लड़के रघुनाथ चौहान ने थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया था। तब से आज तक सभी रिश्तेदारियों सहित लोगों के बताने के आधार पर कई जगहों पर ढूंढे लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को सुबह नौ बजे पोखरे के पूर्वी सिरे पर मछली पकड़ने वालों ने देखा कि एक नर कंकाल पड़ा हुआ है। कंकाल के शरीर की हड्डियां भी तितर-बितर हो गई थीं। गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दिया। सूचना पाते ही मौके पर सीओ राजकुमार कुमार के साथ थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित सब इंस्पेक्टर प्रदीप मिश्रा ,बेंचूलाल, उमेश चंद यादव सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर हड्डियों को एकत्रित करवाया। कंकाल के पास एक धोती एक हाफ कुर्ता गमछा तथा एक छोटी सी लाठी मिली। गुमशुदगी रिपोर्ट के अनुसार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बनवारी चौहान के परिजनों को बुलाया तो मौके पर मिले कपड़े पाकेट से तंबाकू की डिब्बी तथा पाकेट से सेंट्रल बैंक की पासबुक होने से परिजनों में बड़े लड़के रघुनाथ चौहान, छोटे बेेटे खरपत चौहान,पोते धर्मेन्द्र चौहान, बालजीत चौहान, बलवन्त चौहान, अरविन्द चौहान ने पहचान किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *