वाराणसी – जारी है कोरोना का कहर, आज फिर मिले इतने संक्रमित, आज आई रिपोर्ट में है ये लोग पॉजिटिव

मो0 सलीम

वाराणसी। अमन-ओ-सुकून के शहर बनारस में कोरोना अपनी रफ्तार कम करने का नाम नही ले रहा है। कल रविवार को मिले 60 संक्रमितों के बाद शहर बनारस लगभग सहम सा गया है। इसके बाद आज सोमवार को बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट को देखकर आज फिर शहर बनारस ठहर सा गया है।

Demo Pic

सोमवार को सुबह 11 बजे तक आई रिपोर्ट में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है। सोमवार को वाराणसी में कोरोना के कुल 30 मामले सामने आए हैं। अस्पताल से ठीक होने के बाद आज 14 लोगों को घर भी भेजा गया है।

वाराणसी में इस खतरनाक बीमारी से अबतक कुल 27 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 888 हो चूका है। अब तक 452 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि अभी भी अस्पताल में 409 लोगों का इलाज चल रहा है।
आज आई रिपोर्ट में है ये लोग पॉजिटिव

 

40 वर्षीय महिला हाउस वाइफ, माधोपुर सिगरा, 14 वर्षीय किशोरी छात्रा माधोपुर सिगरा, 20 वर्षीय महिला छात्रा माधोपुर सिगरा, 29 वर्षीय पुरुष मोटरपार्ट्स दुकानदार, लोहामंडी मलदहिया, 60 वर्षीय पुरुष कपड़ा व्यवसायी, सत्ती चौतरा चौक, 27 वर्षीय पुरुष दिल्ली में निजी कर्मचारी, सत्ती चौतरा चौक, 60 वर्षीय महिला हाउस वाइफ सत्ती चौतरा चौक, 36 वर्षीय पुरुष जंसा बाजार, 25 वर्षीय महिला सायर माता मंदिर रामनगर, 53 वर्षीय पुरुष चमरौता महल गोलघर कचहरी, 50 वर्षीय पुरुष अंधरापुल, 28 वर्षीय पुरुष रानीपुर महमूरगंज, 56 वर्षीय पुरुष गंगापुर, 38 वर्षीय पुरुष धूपचंडी नाटीइमली, 48 वर्षीय पुरुष हीरामनपुर,

इसके अलावा 50 वर्षीय पुरुष कोहिनूर बिल्डिंग लंका, 49 वर्षीय किंनर तेलियाना बजरडीहा, 16 वर्षीय किशोर छात्र लहंगपुरा लल्लापुरा, 50 वर्षीय महिला हाउस वाइफ सुसुवाही शिवपुर कालोनी लंका, 68 वर्षीय पुरुष रघुबीर, 35 वर्षीय महिला हाउस वाइफ पियरी चौबेपुर, 40 वर्षीय पुरुष इलेक्ट्रानिक कांट दुकानदार, पियरी चौबेपुर, 22 वर्षीय पुरुष अंबाला में स्टूल पार्ट कर्मचारी, माधोपुर नोनियापुर टिकरी, 30 वर्षीय पुरुष जयंतीपुर चुनाटा, 21 वर्षीय महिला छात्रा खोजवां भेलूपुर, 23 वर्षीय पुरुष छात्र बैरानी कछवां सेवापुरी, 32 वर्षीय महिला हाउस वाइफ सिगरा, 50 वर्षीय महिला महालक्ष्मी अपार्टमेंट तुलसीपुर महमूरगंज, 55 वर्षीय महिला रामापुरा रामनगर, 55 वर्षीय पुरुष डाक्टर महमूरगंज

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *