पश्चिम बंगाल: हल्दिया के इन्डियन आयल कारपोरेशन कैम्पस में लगी भीषण आग से 3 की मौत, 42 घायल

West Bengal: 3 killed, 42 injured in massive fire at Haldia's Indian Oil Corporation campus

आफताब फारुकी

डेस्क। पश्चिम बंगाल के हल्दिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कैंपस में भीषण आग लग गई है। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 42 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग पर अब काबू पा लिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया करते हुवे कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है। घायलों को इलाज हेतु कोलकाता लाने के लिए ग्रीन कोरीडोर बनाया गया है।

हल्दिया में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्लांट में लगी आग में घायलों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अस्पताल और कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अस्पताल में भर्ती किया गया है। आज इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के भीतर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। मॉक ड्रिल के बाद एक प्लांट में शटडाउन का काम चल रहा था और तभी ड्रिलिंग के दौरान विस्फोट से आग लगी। समाचार लिखे जाने तक आईओसी के भीतर 10 दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से बताया गया है कि 12 घायलों को कोलकाता भेजा गया है। अभी और घायलों को कोलकाता भेजा जा रहा है। कॉरपोरेशन ने बताया कि आग मॉक ड्रिल के बाद लगी। मॉक ड्रिल सफलता पूर्वक हो गई थी। कारपोरेशन ने मामले में जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन भी इस मामले में जांच करेगा। उधर घायलों के इलाज हेतु ग्रीन कारीडोर बनाते हुवे उनको कोलकाता भेजा जा रहा है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *