कमर दर्द से है परेशान तो इस्तेमाल करे दादी नानी के ज़माने के ये घरेलु नुस्खे, मिलेगा आराम

शिखा प्रियदर्शिनी

रोज़मर्रा की भाग दौड़ भरी हमारी ज़िन्दगी में अक्सर कमर दर्द इसका हिस्सा बन जाती है। ये कमर का दर्द एक बार होने पर परेशान बहुत करता है। परेशानी तो इतनी कि सुना उठाना-बैठना दूभर हो जाता है। दरअसल खानपान में पोषक तत्वों की कमी हड्डियों को कमजोर बना सकती है जिससे यह तकलीफ होती है। ऐसे में कुछ दादी नानी के जमाने के नुस्खे अपना कर कमरे के निचले हिस्से में हो रहे दर्द को दूर करें।

फिजिकल एक्टिविटी 

बहुत ज्यादा बैठे या लेटे रहने के कारण भी कमर में दर्द की दिक्कत हो जाती है। किसी ना किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करते रहें। यहां से वहां टहलें। बैठे-बैठे सब्जी काटने की जगह खड़े होकर काटें, दिनभर ऑफिस में पानी भरने के बहाने यहां से वहां चलें, पार्क जाकर सैर करें ये फिर एक्सरसाइज, योगा और एरोबिक्स के लिए वक्त निकालें।

पॉजीशन बदलें 

बहुत से लोगों को सिर्फ और सिर्फ गलत पॉजीशन (Position) में बैठने के कारण ही कमर का दर्द परेशान करता है। ऑफिस में बैठे हैं तो लटककर बैठने की जगह कुर्सी पर कमर को एकदम सीधा करके बैठें। घर से काम कर रहे हैं तो बिस्तर पर बैठकर या लेटकर काम करने के बजाय कुर्सी टेबल लेकर बैठें।

सिंकाई करें 

कमर की ठंडी या गर्म सिंकाई दर्द दूर करने में फायदा देती है। ठंडी सिंकाई के लिए आप कपड़े में बर्फ का टुकड़ा रख सकते हैं। इसके अलावा गर्म सिंकाई के लिए तवे पर गर्म कपड़ा रखकर कमर पर लगाया जा सकता है।

हल्दी वाला दूध 

एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रिंक्स में हल्दी वाला दूध भी शामिल है। इसे बनाने के लिए एक गिलास दूध में हल्दी मिला लें। अगर आपके पास कच्ची हल्दी (Raw Turmeric) हो तो उसे अदरक की तरह कूटकर डालें। कच्ची हल्दी में किसी तरह की मिलावट नहीं होती और यह दर्द को जड़ से खींचने में सहायक है। इस दूध को रोजाना रात के समय पीना फायदेमंद माना जाता है।

अदरक की चाय 

एक कप से थोड़ा ज्यादा पानी लें और उसे गर्म करने चढ़ा दें। इस पानी में अदरक (Ginger) को बारीक टुकड़ों में काटकर पानी में मिलाएं और उबालकर छान लें। आप इस चाय में स्वाद के लिए शहद डाल सकते हैं। इसे पीने पर कमर के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दिली जानकारी और सामग्री केवल सामान्य जानकारी ही है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का कदापि विकल्प नहीं है, और न हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। PNN24 न्यूज़ इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।)

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *