मध्य प्रदेश: एक और वीडियो हुआ वायरल, आदिवासी भाइयो को बंधक बना कर बर्बर पिटाई, बोली ‘जयस’ चले बुल्डोजर, कांग्रेस का तंज़ ‘शिवराज जी, क्या कैमरे के खातिर इन भाइयों के भी पैरों को धोकर माफी मांगेंगे’

Madhya Pradesh: Another video went viral, tribal brothers were brutally beaten after being taken hostage, bulldozers said 'Jays', Congress's taunt 'Shivraj ji, will he apologize by washing the feet of these brothers too for the sake of the camera'

तारिक़ खान

इंदौर: सीधी के बाद इंदौर में आदिवासी भाइयों के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। इंदौर के राऊ में दो आदिवासी भाईयों के साथ बेरहमी से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है।जिसमे दो आदिवासी लड़कों के साथ बेरहमी से मारपीट किया जा रहा है। वीडियो में एक युवक दोनों को पाइप से पीटते हुवे दिख रहा है। मारपीट करने वाला युवक गालियां भी दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के नेताओं ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई बुल्डोज़र कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल दोनों युवकों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस की जांच जारी है।

बाइक फिसलने पर जल्दी न उठा तो हुआ विवाद

दरअसल, पूरा मामला राउ थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार रात पीड़ित अपने भाई के साथ बाइक से अपने घर धार जिले के नालछा जा रहा था। तभी सड़क पर फिसलने से दोनों बाइक सहित नीचे गिर गए। दोनों बाइक उठा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे युवक ने जल्दी बाइक उठाने को कहा और गाली देने लगा। दोनों भाइयों ने गाली देने का विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 9।30 बजे राऊ क्षेत्र की है। पीड़ित और उसका भाई दोनों नाबालिग हैं।

पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सुमित चौधरी उसका साथी जितेंद्र बघेल और प्रेम शंकर को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य आरोपियों के भी सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात भी पुलिस ने किया है। इस मामले में डीसीपी इंदौर आदित्य मिश्रा ने मीडिया को बताया किये राऊ थाना क्षेत्र की घटना है। 7 जुलाई को रात करीब साढ़े 9 बजे दोनों पीड़ित अपने भाई के साथ ट्रेजर फेंटसी के सामने से गुजर रहे थे। वहां उनकी बाइक स्लीप हो गई। इस दौरान वहां तैनात गार्ड्स के साथ उनकी बहस हुई। जिस पर गार्ड्स उन्हें किडनैप कर गार्ड्स हाउस ले गए। वहां उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की। जैसे ही पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली। पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची। उसके बाद आरोपियों पर आईपीसी, किडनैपिंग, मारपीट करना, गाली-गलौज करना, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।‘

कांग्रेस ने कसा तंज़ ‘क्या शिवराज जी, इन दोनों भाइयो के भी पैर धोकर माफ़ी मांगेगे ?

कांग्रेस ने इस मामले में शिवराज सिंह चौहान पर तंज़ कसा है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि ‘मप्र के इंदौर में 2 आदिवासी भाइयों के साथ निर्ममता से मारपीट का ये वीडियो प्रदेश में SC ST वर्ग की वर्तमान परिस्थितियों को बताने काफी है। शिवराज जी, क्या कैमरे के खातिर इन भाइयों के भी पैरों को धोकर माफी मांगेंगे और फिर अगली वारदात का इंतजार करेंगे?’

इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि दो आदिवासी बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है, उसे देखकर रूह कांप जाती है। प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार सभी सीमाओं को लांघ गए हैं। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार सभी सीमाओं को लांघ गए हैं। आदिवासी समुदाय की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। सीधी की घटना के बाद जिस तरह से इंदौर के राऊ क्षेत्र में दो आदिवासी बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है, उसे देखकर रूह कांप जाती है। क्या भाजपा के कुशासन ने समाज में इतनी घृणा घोल दी है कि कुछ लोग आदिवासी समुदाय और अन्य वंचित समुदाय से नफरत करने लगे हैं और उनका उत्पीड़न करने के लिए सारी हदें पार कर रहे हैं। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन लोगों के ऊपर भी कार्यवाही होने चाहिए जो समाज में इस तरह की विकृत मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं।‘

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *