अभिनेता से सांसद बने पूर्व भाजपा नेता शत्रुध्न सिन्हा ने कहा ‘प्रधानमंत्री इंडिया को ‘घमंडिया’ कहते हैं, वो मेरे दोस्त रहे हैं, अच्छे आदमी हैं, लेकिन आज थोड़ा घबराए हुए दिख रहे हैं’

ईदुल अमीन/मो0 कुमेल

डेस्क: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी से मौजूदा लोकसभा सदस्य और पूर्व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और उन पर तीखे वार किए। शत्रुघ्न सिन्हा पहले बीजेपी में थे और पटना से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने एक एक कर पीएम मोदी पर हमले किए। सबसे पहले उन्होंने मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान को लेकर घेरा।

एक खबरिया चैनल को साक्षात्कार में शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि ‘जब सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तब संसद सत्र शुरू होने से ठीक पहले आपने अपनी पीड़ा ज़ाहिर की। जब संसद के अंदर बोले तो दो मिनट या उससे भी कम। लोग अवाक रह गए कि देश के प्रधानमंत्री क्या बोल रहे हैं। आप मणिपुर के संरक्षक हैं। आपने क्या समाधान किया, क्या मरहम लगाया। बात की भी या नहीं। देश विदेश में पीएम मोदी के बयान की बहुत ठिठोली हुई। एक तरफ मणिपुर में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हुए, बड़े स्तर पर हिंसा हुई, कई लोग मारे गए हैं, घायल हैं और हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं। तो अगर ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को ही मिलेगी। वहां के मुख्यमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की।’

उन्होंने कहा कि ‘आपने संसद में जो कहा उसका असर होना शुरू हुआ है। लोगों ने कहा कि पीएम मणिपुर पर कुछ बोले नहीं तो मुद्दे से भटकाने के लिए फ्लाइंग किस के मुद्दे को उछाला गया। क्या राहुल गांधी महिलाओं की सुरक्षा की बात नहीं करते। क्या राहुल गांधी के फ्लाइंग किस को कहीं दिखाया गया, क्या कोई क्लोजअप शॉट दिखाया गया। राहुल गांधी लोगों के बीच बहुत सम्माननीय हैं। लोग, महिलाएं, बुजुर्ग सभी राहुल गांधी का साथ दे रहे हैं। आज वायनाड में भी देखा होगा कि उन्हें जिस तरह से प्यार मिल रहा है उसे आपने भी देखा होगा।’

पूर्व अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री इंडिया को घमंडिया कहते हैं। वो मेरे दोस्त रहे हैं। अच्छे आदमी हैं लेकिन आज थोड़ा घबराए हुए दिख रहे हैं। उन्हें बौखलाहट है। अपने गठबंधन को वो देखें। कई तो ऐसे दल हैं जिनके पास एक सांसद भी नहीं हैं। इंडिया को घमंडिया कहते हैं, आप बहुत सारी बातें करवा रहे हैं। घमंड तो आपका दिख रहा है। मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर कुछ कहते नहीं हैं। संसद में कह दिए होते कि मैं ख़ुद मणिपुर जा रहा हूं तो उनकी मान मर्यादा बढ़ जाती।’

उन्होंने कहा है कि ‘आपके गठबंधन को हम तो एनडीए ही कहते हैं। हमारे यहां भी बहुत से विद्वान लोग बैठे हैं वो भी कोई नामकरण (एनडीए का) कर सकते हैं। चुनाव आने वाले हैं और ये घबरा गए हैं। ममता जी के ऊपर कहते हैं कि खूनी खेल हुआ। गली गली में ममता जी के लिए श्रद्धा भाव है। उन्हें लोग दीदी दीदी कहते हैं। रक्षाबंधन से ठीक पहले आप यह कह कर उनका अपमान कर रहे हैं। खूनी खेल का जो आरोप लगाया है तो हम कह रहे हैं खैला होबे। वहां के लोग कभी माफ़ नहीं करेंगे।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *