Categories: UP

वाराणसी – चला अतिक्रमण पर प्रशासन का चाबुक, सरक लिये अतिक्रमणकारी

अनुपम राज 

वाराणसी : वाराणसी शहर की जाम की समस्या को देखते हुए लगभग कई इलाकों से पाथवे विलुप्त हो चुका है।अतिक्रमण हटाने का जिला प्रशासन का ये पहल काफी सराहनीय रहा।लोगों ने इस अभियान को काफी सराहा किया. आज लगभग 10:बजे सीओ दशाश्वमेध संग एसीएम, नगर निगम टीम संबंधित सभी विभाग पहुंचे।

इस क्रम में मैदागिन चौराहे पर जेसीबी देख क्षेत्रीय अतिक्रमणकारियों उड़े होश अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मैदागिन से लेकर के गोदौलिया चौराहे तक लगभग 10: बजे से 4: बजे तक चला ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाओ अभियान देख अतिक्रमणकारियों स्वयं ही अपना समान लेकर के गलियों की ओर भागते हुए दिखे लगभग सैकड़ों की तादात में मैदागिन से गदौलिया तक रोजाना लगते थे अतिक्रमण।आज अतिक्रमण हटाओ दस्ते को देख अतिक्रमणकारियों के उड़े होश

क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध से बात करने पर अभिनव यादव ने बताया कि वाराणसी शहर की रोड काफी छोटी हैं और उस पर ट्रैफिक का लोड अत्याधिक है और पाथवे पर अस्थाई दुकानें लगने की वजह से पूरी सड़क दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और आने वाले आगामी त्यौहारों के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है हर 10 दिनों पर इसे रिपीट कराया जाएगा। जिससे अतिक्रमणकारियों द्वारा दोबारा इस प्रकार का अतिक्रमण ना कर पाएं

pnn24.in

Recent Posts

महिला भूमिहार समाज ‘नव्या क्लब’ ने वृद्धाश्रम में मनाया मातृ दिवस

अनुपम राज वाराणसी: महिला भूमिहार समाज  नव्या क्लब  की महिलाओ ने मातृत्व दिवस उन माताओ…

6 hours ago

लखीमपुर (खीरी): हो गई तैयार पोलिंग पार्टी, मतदान स्थलों पर सकुशल पहुंची पोलिंग पार्टियां

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 1638 मतदान केंद्र,…

6 hours ago