Categories: Crime

ट्रोनिका सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,3 शातिर लुटेरे/चोर गिरफ्तार

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। ट्रॉनिका सिटी पुलिस को फिर बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक तमंचा ,एक जिंदा कारतूस ,एक नाजायज चाकू व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया है।

एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ट्रोनिका सिटी में भगत सिंह चौक पर पुलिस टीम पुस्ता चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह ,एसआई नगेन्द्र सिंह ,हैड का0 बिजेंद्र सिंह ,का0 विकास कुमार ,का0 आशुतोष कुमार ,का0 सचिन कुमार ,का0 सुशील कुमार सन्दिग्ध वाहन/ व्यक्ति बाबत चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 सन्दिग्ध युवको को रुकने का इशारा किया। उन्होंने रुकने की बजाय मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर दी। जिन पर सन्देह होने पर पुलिस ने ट्रोनिका सिटी गेट न0 2 की तरफ भाग रहे तीनो युवको को 20 कदम की दूरी पर ही घेरकर मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया।

जिनके पास तलाशी के दौरान पुलिस को छीने गये 5 मोबाइल फोन ,एक तमंचा 315 ,एक जिंदा कारतूस 315 ,एक अदद नाजायज चाकू, एक दिल्ली से चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विकास पुत्र राजकुमार ,गोलू उर्फ शोएब पुत्र अबरार व शाहरुख पुत्र हबीब निवासी अशोक बिहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद बताया। एसपी देहात ने बताया कि तीनों बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है जो चोरी के साथ मोबाइल छिनने की अनेकों घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

बताया कि ज्यादातर वारदात मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके साथ करते थे जो शाम के समय फोन कानो पर लगाकर बात कर रहा होता था उसका मोबाइल फोन छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तो को जेल भेजकर बाकी इनके तीन साथियो सुहैल , दिलबर व तालिब की तलाश की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

18 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

18 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

18 hours ago