तारिक़ आज़मी (इनपुट: लोनी से सरताज खान)
डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली से लगा गाज़ियाबाद अपराध नगरी के तरह बनता जा रहा है। रोज़ रोज़ कोई न कोई बड़ी घटना झकझोर के रख दे रही है। ताज़ा मामले में गाज़ियाबाद के एक ढाबे की पार्किंग पर हुए विवाद ने एक युवक जान चली गई है। ये मामला कल मंगलवार देर रात का है। आज दोपहर बाद से इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र (लोनी) स्थित भोपुरा मोड़ के पास बिहारी ढाबे की है। बताया जा रहा है कि इसी ढाबे के सामने पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।
घटना की सुचना मिलने के बाद परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान भारी-भीड़ इकट्ठी हो गई। ऐसे में आसपास की पुलिस फोर्स बुलाने पड़ी। सबसे बड़ा सवाल आम जनता के अन्दर से खत्म होती इंसानियत पर उठ रहा है। इसको दुखद ही कहा जायेगा कि ढाबे के मालिक या कर्मचारी या सड़क पर गुजर रहे अन्य किसी व्यक्ति ने इसे बचाने की कोशिश की। अगर किसी ने थोड़ी सी हिम्मत दिखाई होती, तो हो सकता था कि उसकी जान बच जाती।
दूसरी तरह गाजियाबाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों की माने तो यहाँ सड़क किनारे ढाबों पर कार के अंदर बिठाकर शराब पिलाई जाती है। जिसके बाद अक्सर ही यहाँ हंगामा होता है। लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है। न तो इस दारुबाज़ी को रोकने की कोशिश करती है और न ही ऐसे ढाबा संचालको पर कोई कार्यवाही करती है। लोनी से हमारे संवादसूत्र का कहना है कि यहाँ कई ढाबा संचालको के कर्मचारी खुद शराब की देर रात तक बिक्री भी करते है। दूर दराज़ के लोगो को इस प्रकार की शराब के जुगाड़ का पता है मगर स्थानीय पुलिस को नही मालूम यह कैसे संभव है?
बहरहाल, घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने पुलिस को लिक्घित तहरीर दी है जिसके अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गिरफतारी के लिए कुल 5 टीमो का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र सिंह ने जारी अपने बयान में बताया है कि ”टीला मोड़ थाना क्षेत्र में लोनी रोड पर मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। पता चला कि ओप्स किचन के सामने दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के 35 वर्षीय वरुण को पीटा गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं।”
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में पांच गारंटियों को लागू करने…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस पार्टी ने सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप…
आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…
तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…