Politics

कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- ‘बीजेपी झारखंड में विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त कर रही है’

ईदुल अमीन

डेस्क: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि झारखंड में बीजेपी विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त में लगी हुई है। कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश का कहना है कि झारखंड में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में देरी की गई, जबकि बिहार में ऐसा नहीं हुआ।

बताते चले झारखंड में ईडी की कार्रवाई के बाद बुधवार शाम को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद चंपाई सोरेन ने विधायक दल के नए नेता के रूप में सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया था।लेकिन राज्यपाल ने गुरुवार शाम को उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में जयराम रमेश ने कहा, “झारखंड में बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग में लगी है। बीजेपी जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के विधायकों को तोड़ना चाहती है। “

Banarasi

Recent Posts