टैरिफ वार के बीच ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को कहा ‘कनाडा का गवर्नर’

फारुख हुसैन
डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टैरिफ़ को लेकर फ़ोन पर बात की है। ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए ट्रूडो को ‘कनाडा का गवर्नर’ बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैंने कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो से कहा कि कमज़ोर सीमा नीतियों के कारण हमारे सामने जो समस्याएं आई हैं, उन्हें काफ़ी हद तक उन्होंने बढ़ावा दिया। ये नीतियां कई लोगों की मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं। जस्टिन ट्रूडो ने मुझे फ़ोन करके पूछा कि टैरिफ़ के बारे में क्या किया जा सकता है।’

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ़ लगा दिए हैं। इसके बाद कनाडा ने भी जवाबी टैरिफ़ का एलान किया है। इस मुद्दे के अलावा कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के ट्रंप के दावे से भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है।











