वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में बोले अखिलेश यादव ‘भाजपा वाले मुसलमान भाइयों की ज़मीन चिह्नित करने की बात कर रहे हैं, जिससे महाकुंभ में जो हिंदू मारे गए हैं या खो गए हैं, उस बात पर पर्दा पड़ जाए’

ईदुल अमीन
डेस्क: समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार को लोकसभा में बीजेपी को वक़्फ़ संशोधन विधेयक के बहाने महाकुंभ के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा वक्फ संशोधन विधेयक के तहत मुस्लिम भाइयो की ज़मीन को चिन्हित केवल इसलिए करना चाहती है ताकि महाकुम्भ में मारे अथवा गायब हुवे लोगो की बात पर पर्दा डाल सके।

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने कहा कि हमारी तैयारी सौ करोड़ की है। आप कहते हैं कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे, ज़मीनों की मैपिंग करके डेटा रिकॉर्ड ठीक करेंगे। सरकार बताए कि वो 30 लोग कौन थे, जिनकी जान चली गई। सरकार बताए कि लगभग एक हज़ार हिंदू खो गए हैं, जो अभी तक नहीं मिले, उन एक हज़ार हिंदुओं की सूची कहां है? महोदय, वक़्फ़ की ज़मीन से बड़ा मुद्दा वह ज़मीन है, जिस पर चीन ने अपने गांव बसा लिए हैं। लेकिन, कोई बाहरी ख़तरे पर सवाल-बवाल ना करे, इसलिए यह बिल लाया जा रहा है।’









