वक्फ संशोधन विधेयक पर उम्मीद से उलट चन्द्रबाबु नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयु ने किया वक्फ बिल का समर्थन, जाने क्या कहा दोनों पार्टी के सांसदों ने

आफताब फारुकी
डेस्क: आज वक्फ संशोधन विधेयक सदन में पेश हुआ जिस पर प्रस्तावित 8 घंटे की बहस हुई। उम्मीद ऐसी किया जा रहा था कि अपने मुस्लिम मतदाताओं के कारण चन्द्रबाबु नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयु इस बिल का विरोध कर सकती है। मगर उम्मीद से उलट दोनों ही दलों ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है और उनका मत इसके समर्थन में जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

ललन सिंह का कहना था कि जेडीयू और नीतीश कुमार को कांग्रेस पार्टी या किसी और पार्टी के सेक्युलरिज़म के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं है। टीडीपी की ओर से बापतला लोकसभा क्षेत्र से सांसद कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने पार्टी का पक्ष सदन में रखा। कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा, ‘वक़़्फ के पास 1।2 लाख करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति है। ये संपत्तियां कुप्रबंधन (मिसमैनेजमेंट) की शिकार हैं। हमारी पार्टी का ये मानना है कि इस संपत्ति का इस्तेमाल मुस्लिमों के कल्याण के लिए, महिलाओं के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए। हमारा मानना है कि इसमें सुधार होना चाहिए। हम सबसे पहले दल थे जिसने जेपीसी की मांग की थी।’










