पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी को लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ0 माद्री काकोटी के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज, विश्वविद्यालय ने भी जारी किया नोटिस, बोले डॉ0 माद्री ‘नोटिस पर अचंभित हु, जवाब दूंगी’

ईदुल अमीन
डेस्क: सोशल मीडिया पर डॉ0 मेडुसा के नाम से वीडियो बनाने वालीं डॉ0 माद्री काकोटी के ख़िलाफ़ पहलगाम हमले को लेकर टिप्पणी करने पर लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। डॉ0 काकोटी लखनऊ यूनिवर्सिटी में भाषा विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हैं। उनके ख़िलाफ़ छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने यूनिवर्सिटी में धरना दिया था।

काकोटी ने पहलगाम हमले के बाद कहा था, ‘धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है, लेकिन धर्म पूछकर लिंच करना, नौकरी से निकाल देना, मकान न देना ,धर्म पूछकर बुलडोज़र चलाना वगैरह-वगैरह भी आतकंवाद है।’ लखनऊ में एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) महानगर नेहा त्रिपाठी ने कहा, ‘पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद प्रोफ़ेसर को नोटिस दिया जाएगा।’










