वाराणसी: राजेन्द्र टोयटा ने नहीं करवाया 11 साल तक खरीदे गए चार पहिया वाहन का पंजीकरण, जीएम विमल शाह के आश्वासन और फिर बाद में धमकी से त्रस्त आकर पीड़ित ने दर्ज करवाया ऍफ़आईआर

तारिक आज़मी
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के थाना चौक पर कल वाराणसी के मशहूर कार विक्रेता फार्म राजेंद्र टोयटा के जीएम विमल शाह के खिलाफ धोखाधडी और अपराधिक धमकी की शिकायत पर ऍफ़आईआर दर्ज हुई है। मामले में पीड़ित का आरोप है कि 11 वर्षो के उपरांत भी राजेंद्र टोयटा के जीएम विमल शाह के द्वारा उसके खरीदे गए वाहन का पंजीकरण नहीं करवाया गया, बार बार सिर्फ आश्वासन दिया गया और अब धमकी दिया जा रहा है।

पीड़ित का आरोप है कि महाप्रबन्धक विमल शाह ने विश्वास में लेकर धोखा किया। कई बार पैसा लेने के बावजूद अभी तक वाहन का पंजीकरण नहीं कराया और न ही अन्य कोई सकारात्मक पहल की गई बल्कि देख लेने की धमकी अलग से दे रहे हैं। फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजवा देने की धमकी देते हैं। इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में ऍफ़आईआर पंजीकृत कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।











