लखीमपुर: वक्फ बोर्ड में संशोधन के खिलाफ पूरे जिले की तहसीलों में ब्लैक आउट कर मुस्लिम समाज के लोगों ने जताया विरोध

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ कानून के खिलाफ लगातार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है वक्फ संशोधन अधिनियम का तमाम मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया था जिसमें सभी से अपील की गई थी कि सभी लोग (30 अप्रैल) बुधवार को रात 9:00 बजे से 15 मिनट तक सभी अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर ब्लैकआउट कर अपना पुरजोर एहतिजाज दर्ज करवायेगे।
जिसमें विभिन्न मुस्लिम संगठनों के लोगों के द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की गई थी कि बुधवार को 9 बजे से 15 मिनट के लिए लाइट बंद कर अभियान का समर्थन करें। इसी अपील को लेकर लखीमपुर खीरी जिले की सभी तहसीलों में मुस्लिम समाज के लोगों ने 9:00 से 15 मिनट तक अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर (ब्लैकआउट) कर अपना अपना एहतिजा़ज दर्ज करवाया है।
इसी क्रम में पलिया तहसील में भी मोहल्ला इकराम नगर, मों0 माहीगिरान सहित विभिन्न मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों दुकानों की लाइट पूरी तरह से 15 मिनट के लिए बंद की और अपना विरोध जताया है। वही बातचीत के दौरान लोगों ने बताया है की हमने एकजुट होकर इन काले संशोधनों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया है। हम चाहते हैं हमारे इस खिलाफत की आवाज ऊपर तक पहुंचे और हमारे वक्फ कानून में किसी तरीके से कोई बदलाव न किया जाए जैसा है वैसा ही रहने दिया जाए और सभी कानून को वापस लिया जाए।










