वक्फ संशोधन के खिलाफ पुरे देश में मुस्लिम समाज ने किया अपने घरो और प्रतिष्ठानों पर ‘बत्ती गुल’, देखे वाराणसी के वीडियो और तस्वीरे

तारिक आज़मी
वाराणसी: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ कानून के खिलाफ लगातार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है वक्फ संशोधन अधिनियम का तमाम मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में तमाम मुस्लिम संगठनो ने 30 अप्रैल को रात 9:00 से लेकर 9:15 तक ‘ब्लैक आउट’ का एलान किया था, जिस दरमियाना मुस्लिम समाज को लाइट बंद कर विरोध करने का आह्वाहन किया गया था।
इस एलान के बाद आज रात जैसे ही घडी ने 9 बजाना चाहा, वैसे ही मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने घरो और प्रतिष्ठानों की ‘बत्ती गुल’ कर दिया। मुस्लिम बाहुल्य इलाको में अँधेरा पुरे 15 मिनट तक फैला रहा। अँधेरे का आलम ये था कि एक चराग भी कही नहीं जल रहा था।
इस दरमियान मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, दालमंडी, नई सड़क, कोयला बाज़ार, बड़ी बाज़ार, लोहता, बजरडीहा, सरैया में पूरी तरीके से इन 15 मिनट तक अँधेरे का वर्चस्व कयाम रहा और शांति पूर्वक मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने घरो और प्रतिष्ठानों की लाइट गुल कर रखा था।












