महिला अधिवक्ता ज्ञानेश्वरी अंजन का आरोप ‘मंदिर में कानफाडू स्पीकर की शिकायत करने पर बेरहमी से घर में घुस कर सरपंच और अन्य ने किया पिटाई, पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही’

ईदुल अमीन
डेस्क: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक महिला अधिवक्ता की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि पास की मंदिर में बजते कानफाडू स्पीकर की आवाज़ और आसपास चल रही आंटा मिलो से परेशान होकर उसने प्रशासनिक शिकायत किया था। जिससे नाराज़ सरपंच और उसके साथियों ने घर में घुस कर बर्बर पिटाई किया है। महिला अधिवक्ता का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे उसकी गर्दन और पीठ पर गंभीर चोट के निशान नज़र आ रहे है।

पीडिता का आरोप है कि ये हमला 16 मार्च को हुआ, जब ज्ञानेश्वरी ने गांव के एक मंदिर से आने वाले तेज शोर के बारे में पुलिस में शिकायत की थी। रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानेश्वरी ने बताया कि मंदिर में अत्यधिक तेज आवाज और अवैध रूप से बजाए जाने वाले लाउडस्पीकरों की वजह से उन्हें ‘माइग्रेन’ की शिकायत हो गई थी। वकील ने बताया, ‘अत्यधिक शोर ने मुझे और मेरे परिवार को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके कारण मैंने लाउडस्पीकरों तथा आटा मिलों को बंद करने का अनुरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर रंजिश रखते हुए 16 मार्च, 2025 को गांव के कुछ व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट की।’
ज्ञानेश्वरी ने बताया कि ‘घटना के समय मेरे पिता के घर पर न होने का फायदा उठाते हुए आरोपी अवैध रूप से मेरे घर पर इकट्ठा हुए। मुझे धमकाया और चेतावनी दी कि अगर मैंने कभी लाउडस्पीकर या आटा मिलों के बारे में शिकायत दर्ज कराई, तो वो मुझे जान से मार देंगे।’ ज्ञानेश्वरी ने ये भी बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया और सबूत मिटा दिए। इसके अलावा उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी अलग-अलग समय और जगहों पर उनका ‘पीछा’ करते हैं, जिससे उन्हें गंभीर मानसिक परेशानी हो रही है। ज्ञानेश्वरी ने जानकारी दी कि उनकी शिकायत के बावजूद, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।











