कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा ‘रफाल पर लगा निम्बू मिर्ची कब हटेगा’, भाजपा ने कहा ‘ये सेना का मनोबल गिराने और रफाल का मज़ाक उडाना है’

ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच रफ़ाल विमान पर बयानबाज़ी हो रही है. एक तरफ़ कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रफ़ाल विमान के मॉडल पर नींबू-मिर्ची दिखाते हुए मोदी सरकार से सवाल किया कि ये नींबू-मिर्च कब हटेगी, रफ़ाल कब काम करेगा. वहीं बीजेपी ने इसे ‘सेना का मनोबल गिराने की कोशिश’ और ‘रफ़ाल विमान का मज़ाक उड़ाना’ करार दिया है.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस शुरू से सरकार के साथ खड़ी है. कांग्रेस सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करेगी. हम ये कहना चाह रहे हैं कि आप कार्रवाई करिए, लोगों को बरगलाने की बात न करिए.’ वहीं बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर ‘सेना का मनोबल गिराने की कोशिश’ करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एक तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता ये मुखौटा लगाकर कहते हैं कि वो सरकार के साथ हैं और फिर उनके नेता भारत के विरुद्ध और भारतीय सेना के मनोबल को गिराने वाले बयान देते हैं. अभी कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय रफ़ाल विमान पर नींबू-मिर्ची दिखाते हुए मज़ाक उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं.’










