दीघा जगन्नाथ मंदिर को लेकर बीजेपी की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर बोली ममता बनर्जी ‘भाजपा इतनी नाराज़ क्यों है?’


आदिल अहमद
डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा जगन्नाथ मंदिर को लेकर बीजेपी की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछा है कि बीजेपी इस मुद्दे पर इतना ग़ुस्सा क्यों है। गौरतलब हो कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस समारोह स्थल से महज़ 30 किलोमीटर दूर एक समानांतर समारोह रखा था।
बता दें कि बीजेपी दीघा में मंदिर बनाए जाने का विरोध करती आई है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के समुद्री तट दीघा में भगवान जगन्नाथ के भव्य मंदिर का लोकार्पण (प्राण प्रतिष्ठा) किया है। ये समारोह बुधवार को यानी ‘अक्षय तृतीया’ के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिससे राज्य के प्रमुख विपक्षी दल यानी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ख़ुद को दूर रखने की घोषणा की थी।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम पुरी के मंदिर की इज़्ज़त करते हैं और हम जगन्नाथ धाम की भी इज़्ज़त करते हैं। काली मंदिर और गुरुद्वारे देशभर में हर जगह हैं। हर मंदिर हर जगह पर होता है।’ उन्होंने बीजेपी का नाम लेते हुए कहा, ‘इस मुद्दे पर इतना ग़ुस्सा क्यों है?’