पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र सरकार पर कसा तंज़ ‘एक के बदले 10 सर लाने की बात कही थी, मोदी जी वायदा पूरा करे’

आफताब फारुकी
डेस्क: कांग्रेस नेता उदित राज ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘एक के बदले 10 सिर लाने की बात कही थी। लाहौर तक घुसकर मारेंगे, ये सब वादे थे। अब मोदी जी को उन वादों को पूरा करना चाहिए।’

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया। वहीं 3 मई को भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाले हर सामान पर पाबंदी लगा दी। साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तान से आये नागरिको का वीजा तुरंत कैसिल कर दिया है।










