मध्य प्रदेश: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिसे लेकर कांग्रेस का हंगामा, कहा ‘यह सेना का अपमान, इस्तीफा दे’, देवड़ा ने सफाई में कहा ‘मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया’

तारिक खान
डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी पर दिए गए विवादास्पद बयान पर हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि अब मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के एक बयान को ‘सेना विरोधी’ बताते हुवे कांग्रेस उनके इस्तीफ़े की मांग करते हुवे कह रही है कि माफ़ी से काम नहीं चलेगा, इस्तीफा देना होगा। वही उप मुख्यमंत्री जगदीप देवड़ा के बयान की आलोचना के बाद उन्होंने सफाई देते हुवे कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उनका मकसद सेना का अपमान करना नहीं था।

बयान पर जारी हुवे बवाल और हंगामे के बाद अब वह सफाई दे रहे है। जगदीश देवड़ा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ‘कांग्रेस ग़लत तरीके से मेरा बयान प्रस्तुत कर रही है। जिन चैनल पर ये (बयान) तोड़-मरोड़कर आ रहा है, वो ग़लत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैंने जबलपुर के एक कार्यक्रम में कहा था कि देश की सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर में काम किया है, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। देश की जनता भारत की सेना के चरणों में नतमस्तक हैं। हम उनको प्रणाम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। जितना सेना के बारे में कहा जाए, उतना कम है। ये शब्द मैंने कहे हैं। इसको तोड़-मरोड़कर ग़लत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जो लोग ग़लत तरीके से प्रस्तुत कर रहे और षड्यंत्र कर रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए।’
वही दुसरे तरफ जगदीश देवड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते सुनाई पड़ रहे हैं, ‘यशस्वी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे। पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…. उनके चरणों में नतमस्तक हैं। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।’ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जगदीश देवड़ा ने सेना का अपमान किया है।
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जगदीश देवड़ा का यह वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है। माफ़ी से काम नहीं चलेगा। इस आदमी को तो आपको बर्ख़ास्त करना ही पड़ेगा मोदी जी-घटिया, बेहद घटिया घिनौनी सोच है यह।’ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मीडिया से बात करते हुवे कहा है कि ‘ये सारे देश विरोधी, सेना विरोधी और महिला विरोधी बयान बीजेसी की असली मानसिकता को दर्शाता है। एक मंत्री सेना की महिला अफसर के बारे में ग़लत कहता है, दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री सेना के सम्मान के ख़िलाफ़ बयान दे रहे हैं, आखिर बीजेपी कब ऐसे दोषियों पर कार्रवाई करेगी?’
पूर्व मंत्री एवं विधायक सचिन यादव ने भी इस मामले पर उपमुख्यमंत्री देवड़ा को घेरते हुए कहा, ‘सेना के ख़िलाफ़ बीजेपी नेताओं के बयान उनकी मानसिकता दिखाती है, जगदीश देवड़ा का बयान देश की सेना का मनोबल गिराने वाला बयान है। विजय शाह और जगदीश देवड़ा के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।’ वही इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर बयान को ग़लत तरीके से पेश करने का आरोप लगते हुए कहा, ‘जैसी नज़र होती है, वैसा ही नज़रिया हो जाता है, यही हाल है कांग्रेसियों का। जगदीश देवड़ा ने कहा है कि पूरा देश, देश के सैनिकों और सेनाओं के प्रति नतमस्तक है। कांग्रेस इसे तोड़- मरोड़कर पेश कर रही है।’











