वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित नवापुरा, हनुमान फाटक का रहने वाला तुफैल फेसबुक पर पाकिस्तानी अफसर की पत्नी को दे रहा था भारत की जानकारी, चढ़ा एटीएस के हत्थे

तारिक आज़मी
वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी एटीएस ने पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया है। तुफैल पाकिस्तान सेना के एक अफसर की पत्नी से चार महीने से संपर्क में था। तुफैल को वाराणसी में आदमपुर थाना क्षेत्र के नवापुर दोशीपुरा से पकड़ा गया है। तुफैल ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना साद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किए थे।

एटीएस के मुताबिक, तुफैल ने बाबरी मस्जिद का बदला लेने और शरीयत कानून लागू करने के मैसेज किए थे। इसके लिए पाकिस्तानियों से उसने समर्थन की मांग की थी। पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप के लिंक को वाराणसी में अपने करीबियों को लगातार शेयर कर रहा था और उन्हें पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना साद रिजवी से जुड़ने के लिए बोलता था। एजेंसियां जांच कर रही हैं कि वाराणसी में और कितने लोग इस लिंक से जुड़े हैं और उन्होंने क्या-क्या चीज शेयर की हैं।
जानकारी के मुताबिक, अब तक जो चीज सामने आई है उसमें तुफैल ने राजघाट, जामा मस्जिद की तस्वीर और वाराणसी के कुछ घनी आबादी वाले क्षेत्र की तस्वीर और डिटेल पाकिस्तान से साझा की थी। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि तुफैल ने राजधानी दिल्ली से लेकर वाराणसी तक के कई अन्य अहम स्पॉट की तस्वीर भी साझा की थी। जिसमें वाराणसी के ज्ञानवापी क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। एटीएस का दावा है कि तुफैल ने इसके अलावा दिल्ली के राजघाट, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया के डिटेल और फोटो को भी साझा किया था। काशी के नमो घाट, विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र, ज्ञानवापी परिसर, संकट मोचन मंदिर, कैंट रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य जगहों की भी जानकारी भेजी है।











