अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा ‘व्यापार का हवाला देकर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध हमने रोका’

मो0 कुमेल
डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में अमेरिका ने मदद की। उन्होंने कहा है कि दोनों ही देशो की ओर से व्यापार का हवाला देकर यह युद्ध रोका गया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम है।
उन्होंने कहा, ‘शनिवार को, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की। मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम है, जिससे बहुत सारे परमाणु हथियार वाले दो देशों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हो गया।’ ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की ओर से व्यापार का हवाला देने के बाद दोनों देश सीज़फायर के लिए तैयार हुए।
ट्रंप ने कहा, ‘हमने बहुत मदद की। हमने ट्रेड से मदद की। हमने कहा कि हम आपके साथ बहुत सारा ट्रेड करते हैं, इसे बंद करें। अगर आप रुकेंगे तो हम ट्रेड करेंगे, अगर नहीं रुकेंगे तो हम ट्रेड नहीं करेंगे। उन्होंने (भारत और पाकिस्तान ने) बहुत सारी वजहों से ये फैसला (सीज़फायर) किया। लेकिन ट्रेड एक बड़ी वजह है। हम पाकिस्तान के साथ बहुत ट्रेड करते हैं।’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम भारत के साथ भी बहुत सारा ट्रेड करते हैं। हम भारत के साथ वार्ता कर रहे हैं। हम पाकिस्तान के साथ भी वार्ता भी करेंगे। हमने परमाणु तनाव को रोक दिया है। ये परमाणु जंग हो सकती थी और उसमें लाखों लोगों की जान जाती।’