संविलियन विद्यालय भंदहा कला के बच्चों ने आशा ट्रस्ट परिसर भ्रमण कर सौर ऊर्जा और बायोगैस के बारे में जाना, रैली निकाल कर किया पर्यावरण के प्रति जागरूक

शफी उस्मानी
डेस्क: आम जन को पर्यावरण के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से संविलियन विद्यालय भंदहा कला के ईको क्लब के बच्चों ने शनिवार को गाँव में एक पर्यावरण चेतना रैली निकाली। इस दौरान पोस्टर, गीत और नारे के माध्यम से लोगों को पेड़ पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने, पोलीथिन का प्रयोग कम करने, आस पास साफ सफाई रखने की अपील की।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका चन्द्रावती देवी, स्मिता सिंह, रमेश कुमार, अर्चना सिंह, नीलम, प्रतिमा, विजय लक्ष्मी यादव, सरिता, मंजू, प्रदीप सिंह, सौरभ चन्द्र, दीन दयाल सिंह, मिथिलेश दुबे आदि उपस्थित रहे।











