बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सिन्धु जल संधि से सबसे बड़ा नुकसान जम्मू कश्मीर के लोगो का हुआ, हमारा विंटर कैपिटल जम्मू पानी से महरूम रह गया’

आदिल अहमद
डेस्क: सिंधु जल संधि पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने भारत सरकार से एक अपील की है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ‘जब सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे, तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को उसमें नहीं लिया गया था। इस संधि के कारण सबसे ज़्यादा जिसे नुक़सान हुआ, वह जम्मू-कश्मीर को हुआ है।’

उन्होंने कहा कि ‘मैं भारत की सरकार से अपील करता हूं कि आज वक़्त आ गया है वो पानी थोड़ा सा जम्मू के लिए लाइए। हम प्यास से मर रहे हैं। हिंदुस्तान गांधी का देश है। और गांधी के देश में ज़रूर आज हमने उन्हें पानी बंद करने की धमकी दी है , मगर हम उनको मारेंगे नहीं। हम इतने ज़ालिम नहीं हैं जितने वो हैं। वो अपने देश को बचा नहीं सके और अब हमारे देश को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’










