इसराइल के प्रमुख एयरपोर्ट पर यमन के सशस्त्र संगठन हुती ने दागी मिसाइल, आधा दर्जन घायल, बेन गुरियन एयरपोर्ट का मेन टर्मिनल हुआ तबाह, बोला हुती ‘इसराइल के एयरपोर्ट अब हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित नही’

आफताब फारुकी
डेस्क: यमन ने इसराइल के मुख्य एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया है। इस हमले में कुल 6 लोग घायल हुवे है। जबकि मिसाइल हमले में बेन गुरियन एयरपोर्ट का मेन टर्मिनल तबाह हो गया है। एक तरफ आग की मार झेलते इसराइल के लिए यमन का यह एक बड़ा हमला है।

इसराइली मीडिया ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट के कारण चार लोग घायल हो गए और अन्य दो लोग शेल्टर की ओर जाते समय घायल हो गए। इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने एक बयान में कहा, ‘जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उसे सात गुना ज़्यादा ताकत से मारेंगे।’ हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने टेलीविज़न पर दिए बयान में कहा कि इसराइली एयरपोर्ट ‘अब हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है।’











