ट्रंप और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर के मुलाकात पर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना, कहा ‘भारतीय कूटनीति के लिए यह मुलाकात एक बड़ा झटका है’

मो0 कुमेल
डेस्क: कांग्रेस ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की मुलाक़ात को ‘भारतीय कूटनीति के लिए एक बड़ा झटका’ कहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज इस मामले में सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘फील्ड मार्शल आसिम मुनीर न तो किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष है, न ही किसी सरकार का प्रमुख। वह पाकिस्तान का सेना प्रमुख है। इसके बावजूद उसे राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लंच पर आमंत्रित किया और उसकी जमकर तारीफ़ की।’
उन्होंने लिखा कि ‘यह वही व्यक्ति है, जिसके भड़काऊ और आपत्तिजनक बयानों की पृष्ठभूमि में 22 अप्रैल को पहलगाम में बर्बर आतंकी हमला हुआ- जिसे उसी सैन्य तंत्र ने अंजाम दिया, जिसका प्रमुख वह स्वयं है। यह भारतीय कूटनीति (झप्पी कूटनीति के लिए भी) के लिए एक बड़ा झटका है!’ पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने बुधवार को व्हाइट हाउट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की। उन्हें लंच पर आमंत्रित किया गया था।