नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार पर पतंजलि पीठ को भूमि बिक्री और अदला बदली मामले में दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा, नेपाल सरकार ने खत्म की सांसदी

ईदुल अमीन
डेस्क: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल के ख़िलाफ़ गुरुवार को भ्रष्टाचार का मुक़दमा दर्ज किया गया है। योग गुरु रामदेव की पतंजलि योगपीठ और आयुर्वेद कंपनी को निर्धारित सीमा से बाहर भूमि की ब्रिकी और अदला बदली की अनुमति देने के मामले में माधव कुमार के ख़िलाफ़ सीआईएए (द कमिशन फोर द इन्वेस्टिगेशन ऑफ अब्यूज ऑफ अथॉरिटी) ने भ्रष्टाचार का मुक़दमा दर्ज किया है।

आरोप है कि फरवरी 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री माधव कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान योग केंद्रों, आयुर्वेदिक संस्थानों और हर्बल उद्योग सहित अन्य उद्देश्यों के लिए छूट के तहत भूमि ख़रीद को मंजूरी दी थी। पतंजलि ने उद्योग, हर्बल औषधि की खेती, योग स्टूडियो और अस्पतालों सहित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 2010 में रियायती दर पर ज़मीन ख़रीदी थी।











