हे प्रभु…, देवभूमि में ऐसा पाप…!: भाजपा नेत्री पर अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण अपने प्रेमी और उसके दोस्त से करवाने का आरोप, भाजपा नेत्री और उसका आशिक चढ़ा पुलिस के हत्थे

निलोफर बानो
डेस्क: उत्तराखंड में एक मां ने अपनी बेटी के साथ जो किया उससे न सिर्फ ममता तारतार हुई है बल्कि इंसानियत भी शर्मसार हो जाएगी। हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष पर अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण कराने का आरोप लगा है। एक नाबालिग बेटी ने अपनी मां पर यह गंभीर आरोप लगाया कि मां अपने प्रेमी से बेटी का यौन शोषण करा रही थी।

पुलिस के अनुसार महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। महिला अपने पति से अलग प्रेमी और बेटी के साथ रहती थी। जबकि बेटा पिता के साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने बताया कि उसकी मां और मां का प्रेमी उसे घुमाने के बहाने कार में लेकर गए। बेटी के पिता ने बताया कि पत्नी अपने प्रेमी सुमित पटवाल व उसके दोस्त शुभम के साथ भेल स्टेडियम की तरफ गई। जहां शराब पीकर दोनों ने उसकी पत्नी की सहमति पर नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोप है कि आगरा, वृंदावन व हरिद्वार के होटल में भी उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया। किसी को कुछ बताने पर बेटी व पिता की हत्या करने की धमकी दी गई। पुलिस की मानें तो महिला नेत्री पति से कुछ महीनों पहले झगड़ा करने के बाद बेटी को अपने साथ ले गई थी। बेटे को पति के पास ही होड़ दिया था। बेटी को साथ ले जाने की मंशा से पति भी बेखबर था। बीच-बीच में बेटी मां के पास पिता से मिलने के लिए आ जाती थी। काफी समय से वह बेटी को आने नहीं दे रही थी।
कई दिन पहले किसी तरह बच्ची पिता के पास आ गई। तब बच्ची की स्थिति देखकर पिता ने उससे पूछा तो बेटी ने पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता से पूछताछ और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया करीब पांच घंटे तक चली। इन पांच घंटों के दौरान सिलसिलेवार बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताई। सबसे बड़ी चौकाने वाली बात ये रही कि जनवरी में रात के समय मां उसे घुमाने के बहाने अपने दोस्तों के साथ कार में लेकर गई। जहां पहुंचते ही उसने कार में पीछे की तरफ उसे दोनों दोस्तों को सौंप दिया।
पीडिता के अनुसार वह रोती-बिलखती रही और उसने मां के सामने भी ऐसा न करने की गुहार की। मगर मां ने साफ कह दिया कि ये सब करना ही पड़ेगा। चर्चाओं के अनुसार कुछ ही समय में अच्छे पद पार्टी में मिलने और फिर इसके बाद लग्जरी गाड़ियों महिला के पास आ गई। उसे लग्जरी गाड़ियों में घूमते देख खुद पार्टी के कार्यकर्ता भी हैरान थे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
इसके बाद पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया। एसएसपी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि हुई है। बुधवार को आरोपी महिला और उसके प्रेमी सुमित पटवाल निवासी न्यू कैनाल कॉलोनी बहादराबाद को शिवमूर्ति चौक के पास होटल युग रेजीडेंसी से गिरफ्तार कर लिया गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करवाने के आरोप में फंसी महिला नेत्री को भाजपा ने भी पार्टी से बाहर निकाल दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की तरफ से महिला को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया गया है। अगस्त 2024 में उसकी हरकतों की शिकायतें मिलने पर महिला मोर्चा के पद से भी हटा दिया गया था।










