हरियाणा की मॉडल शीतल की गला रेत कर हत्या, साथ गए युवक सुनील पर हत्या करने का आरोप, घायल सुनील का चल रहा अस्पताल में इलाज, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस

मो0 कुमेल
डेस्क: पिछले 2 दिनों से लापता हरियाणा की मशहूर मॉडल शीतल का शव सोनीपत के एक नहर में मिला है। पुलिस के अनुसार शीतल की गला काट कर हत्या किया गया है। मृतका की बहन ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस को दो दिनों पहले दर्ज करवाया था। वही हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी मृतका के मित्र सुनील को परिजनों ने बताया है। जबकि मिल रही जानकारी के अनुसार सुनील घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस के मुताबिक, शीतल दो दिन पहले अपने दोस्त सुनील के साथ कार में गई थी। वही कार संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिली, और साथ में शीतल का शव भी मिला। बताया जा रहा है कि कार में सुनील भी था, लेकिन उसे बचा लिया गया। सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शीतल की हत्या का आरोप सुनील पर ही लग रहा है।
पुलिस को शुरुआती पड़ताल के बाद सुनील पर भी हत्या का शक है। सुनील पर हत्या के शक का आधार है शीतल की बहन नेहा ने मीडिया में दिए अपने बयान में गंभीर आरोप लगाते हुवे कहा है कि सुनील ज़बरदस्ती शीतल से शादी करना चाहता था। जबकि सुनील पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। शीतल पहले होटल जॉब में थी जहा उसकी मुलाकात सुनील से हुई थी, जिसके बाद सुनील ने ही उसको मोडलिंग क्षेत्र में काम दिलवाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा का कहना है कि ‘शीतल ने 14 जून की रात को मुझे फोन करके बताया था कि सुनील शूटिंग पर आया और उसके साथ मारपीट की। उसने मुझे यह भी कहा कि सुनील उस पर अपने साथ जाने के लिए दबाव डाल रहा था। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और फिर संपर्क नहीं हो पाया।’
नेहा ने कहा है कि ’15 जून को सुनील की कार दिल्ली में नहर में गिर गई थी और उसे राहगीरों ने बाहर निकाल लिया था, लेकिन मेरी बहन कार में नहीं थी। हमें शक है कि सुनील ने मेरी बहन की हत्या की है और वह झूठी कहानी गढ़ रहा है। उसका पानीपत के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।’ फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार सुनील को पुलिस ने अस्पताल में ही हिरासत में ले लिया है।