ईरान-इसराइल जंग: ईरान ने तेल अवीव में स्थित अमेरिकी दूतावास को बनाया मिसाइल से निशाना, आयरन डोम के ठीक ऊपर से उसको धता बताते हुवे ईरानी मिसाइल ने इसराइल डिफेन्स हेडक्वार्टर को बनाया था निशाना

आदिल अहमद
डेस्क: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे जंग में ईरान ने आज अमेरिका को एक झटका दे डाला है। ईरान की दागी हुई मिसाइल ने तेल अवीव स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बना डाला। इस हमले की पुष्टि अमेरिकी राजदूत ने की है। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
Our @usembassyjlm US Embassy in Israel & Consulate will officially remain closed today as shelter in place still in effect. Some minor damage from concussions of Iranian missile hits near Embassy Branch in @TelAviv but no injuries to US personnel.
— Ambassador Mike Huckabee (@GovMikeHuckabee) June 16, 2025
इजराइल में अमेरिकी राजदूत माइक हकबी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार, 16 जून को तड़के ईरानी मिसाइलों की बौछार से तेल अवीव स्थित अमेरिकी दूतावास को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, तेल अवीव में दूतावास शाखा के पास ईरानी मिसाइल हमले से कुछ मामूली क्षति हुई। लेकिन अमेरिकी कर्मियों को कोई चोट नहीं आई।
Israel is under attack right now.!
Dozens of ballistic missiles are being launched from Iran toward Israel at this very moment. This footage was just taken, showing missiles fired toward Tel Aviv—a major population center in the Jewish homeland. Jerusalem may also be targeted.… pic.twitter.com/Ts3JChPwj1
— Greg Laurie (@greglaurie) June 13, 2025
उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास आज आधिकारिक तौर पर बंद रहेंगे। इससे पहले ईरान के हवाई हमलों ने इजरायल के डिफेंस हेडक्वार्टर को निशाना बनाया था। जो आयरन डोम की सबसे बड़ी विफलता मानी जा रही थी। एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम ईरानी मिसाइलों को रोकने की कोशिश करता है। लेकिन, मिसाइल ‘आयरन डोम’ के ऊपर से होते हुए डिफेंस हेडक्वार्टर पर जा गिरती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर दोबारा हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायली सेना का कहना है कि ईरान उन पर मिसाइलें दाग रहा है। देश के कई इलाकों में हवाई हमले के सायरन सुनाई पड़ रहे हैं। एयरफोर्स खतरे को देखते हुए इन हमलों को नाकाम करने में जुट गई है। ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों की वजह से सैकड़ों इजरायली अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं। हमलों में कई लोगों के हताहत होने की भी खबर है।