ईरान-इसराइल जंग: इसराइल का दावा ‘तेहरान के हवाई क्षेत्र पर पूरा नियंत्रण’, इसराइल में ईरान की बैलेस्टिक मिसाइलो ने तेल अवीव और अन्य शहरों में मचा रखा है तबाही

तारिक खान
डेस्क: ईरान और इसराइल के बीच जंग में दोनों तरफ से जमकर एक दुसरे पर हमले हो रहे है। इस दरमियान कल ईरान के तेहरान हवाई क्षेत्र पर इसराइल ने पूरा नियंत्रण करने की बात कही है। वही दूसरी तरफ ईरान की मिसाइलो ने इसराइल के तेल अवीव सहित अन्य शहरों में जमकर तबाही मचाया हुआ है। वही इसराइली हमलो में ईरान के इंटेलिजेंस यूनिट प्रमुख मोहम्मद काज़ेमी की मौत हो गई है।




इसके अलावा अमेरिकी अधिकारियों ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़ामेनेई की हत्या की इसराइली योजना को वीटो कर दिया था। दक्षिणी इज़राइल के किर्यत गत क्षेत्र में हुए ईरानी मिसाइल हमले के चलते एक सिनेगॉग (यहूदी उपासना स्थल) और कई अन्य आसपास की इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गईं हैं। हमले के बाद पूरे इलाके में भारी तबाही और अफरातफरी का माहौल है। राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। माना जा रहा है कि आज रात ईरान इजराइल में कुछ बहुत बड़ा करने वाला है। वही दुनिया भर के देशों ने इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, सावधान रहे सतर्क रहे इजराइल की यात्रा न करें।
पश्चिमी ईरान में अमेरिका के MQ-9 प्रकार के एक ड्रोन सहित कुल 8 ड्रोन मार गिराए गए हैं। ईरानी सेना ने बयान जारी कर बताया कि हाल ही में पश्चिमी सीमाओं के पास ईरान की एयर डिफेंस यूनिट ने 8 ड्रोन को निशाना बना कर गिरा दिया। इनमें से एक ड्रोन MQ-9 रीपर बताया गया है, जो कि अमेरिका का एक उन्नत निगरानी और हमलावर ड्रोन है। ईरान का दावा है कि इन ड्रोन की उड़ानें उनकी सीमा की संप्रभुता का उल्लंघन कर रही थीं। सेना ने चेतावनी दी है कि किसी भी अनधिकृत उड़ान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।











