ईरान-इसराइल जंग: इसराइल का दावा ‘तेहरान के हवाई क्षेत्र पर पूरा नियंत्रण’, इसराइल में ईरान की बैलेस्टिक मिसाइलो ने तेल अवीव और अन्य शहरों में मचा रखा है तबाही

तारिक खान

डेस्क: ईरान और इसराइल के बीच जंग में दोनों तरफ से जमकर एक दुसरे पर हमले हो रहे है। इस दरमियान कल ईरान के तेहरान हवाई क्षेत्र पर इसराइल ने पूरा नियंत्रण करने की बात कही है। वही दूसरी तरफ ईरान की मिसाइलो ने इसराइल के तेल अवीव सहित अन्य शहरों में जमकर तबाही मचाया हुआ है। वही इसराइली हमलो में ईरान के इंटेलिजेंस यूनिट प्रमुख मोहम्मद काज़ेमी की मौत हो गई है।

ईरान ने सोमवार सुबह इसराइल के तेल अवीव पर मिसाइल हमला किया। इसराइली इमरजेंसी सर्विस (एमडीए) के मुताबिक, इस हमले में 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा, तेल अवीव में इसराइली इमरजेंसी सर्विस तलाशी अभियान चला रही है। इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने कहा है कि वह सोमवार को भी ईरान में हमले कर रही है।

इसराइली इमरजेंसी सर्विस मेगन डेविड अडोम (एमडीए) का कहना है कि सोमवार सुबह ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों में घायल हुए 12 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसकी जानकारी एमडीए ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए दी। उन्होंने लिखा, ‘रॉकेट हमलों के बाद अब तक एमडीए की टीमों ने 12 घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। तेल अवीव में एमडीए तलाशी अभियान चला रही हैं। आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।’ इसके अलावा इसराइल के पब्लिक ब्रॉडकास्टर ‘कान’ के मुताबिक, ईरानी हमले में हाइफ़ा शहर में कई लोग घायल हुए हैं।

हाइफ़ा, तेल अवीव से क़रीब 90 किलोमीटर दूर है। ये इसराइल की एक बड़ी बंदरगाह है। इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेस (आईडीएफ़) के मुताबिक, सोमवार सुबह ईरान ने इसराइल पर मिसाइल हमला किया। ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) के इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख मोहम्मद काज़ेमी की रविवार को मौत हो गई। आईआरजीसी से जुड़ी तस्नीम न्यूज़ एजेंसी और ईरान के सरकारी टीवी ने कहा है कि काज़ेमी के अलावा उनके डिप्टी हसन मोहक़ेक़ और कमांडर मोहसिन बाक़ेरी भी इसराइली हमलों में मारे गए हैं।

इससे पहले फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था, ‘मैं आपको ये बता सकता हूँ कि हमने ईरान के इंटेलिजेंस चीफ़ और उनके डिप्टी को मार दिया है।’ ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार से अब तक इसराइली हमलों में 224 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ईरान ने इसराइल पर फिर से मिसाइलें दागीं। इसके बाद हाइफ़ा, तेल अवीव और यरूशलम में धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं। इसराइल की इमरजेंसी सर्विस का कहना है कि इन हमलों में 10 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

इसके अलावा अमेरिकी अधिकारियों ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़ामेनेई की हत्या की इसराइली योजना को वीटो कर दिया था। दक्षिणी इज़राइल के किर्यत गत क्षेत्र में हुए ईरानी मिसाइल हमले के चलते एक सिनेगॉग (यहूदी उपासना स्थल) और कई अन्य आसपास की इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गईं हैं। हमले के बाद पूरे इलाके में भारी तबाही और अफरातफरी का माहौल है। राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। माना जा रहा है कि आज रात ईरान इजराइल में कुछ बहुत बड़ा करने वाला है। वही दुनिया भर के देशों ने इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, सावधान रहे सतर्क रहे इजराइल की यात्रा न करें।

पश्चिमी ईरान में अमेरिका के MQ-9 प्रकार के एक ड्रोन सहित कुल 8 ड्रोन मार गिराए गए हैं। ईरानी सेना ने बयान जारी कर बताया कि हाल ही में पश्चिमी सीमाओं के पास ईरान की एयर डिफेंस यूनिट ने 8 ड्रोन को निशाना बना कर गिरा दिया। इनमें से एक ड्रोन MQ-9 रीपर बताया गया है, जो कि अमेरिका का एक उन्नत निगरानी और हमलावर ड्रोन है। ईरान का दावा है कि इन ड्रोन की उड़ानें उनकी सीमा की संप्रभुता का उल्लंघन कर रही थीं। सेना ने चेतावनी दी है कि किसी भी अनधिकृत उड़ान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *