ईरान इसराइल जंग: ईरान के मिसाइल अटैक से इसराइल में मची तबाही, इसराइल के एक अस्पताल भी आया मिसाइल हमले की चपेट में, देखे तस्वीरे

तारिक खान
डेस्क: इसराइल-ईरान संघर्ष में गुरुवार को ईरान ने इसराइल के कई ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में इसराइल के कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। ईरान के मिसाइल हमले में एक इसराइली अस्पताल को नुकसान पहुँचा है और कई लोग घायल भी हुए हैं। इसराइल का आरोप है कि ईरान ने अपने मिसाइल हमले में अस्पताल को सीधा निशाना बनाया।
एक इसराइली सैन्य अधिकारी ने कहा है कि ईरान ने अपने हालिया हमले में इसराइल पर दर्ज़नों मिसाइलें दागीं। इसराइल का आरोप है कि ईरान ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसमें दक्षिणी इसराइल के बेर्शेबा स्थित सोरोका अस्पताल भी शामिल है।
इसकी चपेट में सोरोका अस्पताल भी आ गया। इसके कारण यहां के कई वॉर्ड पूरी तरह से नष्ट हो गए। सोरोका अस्पताल के निदेशक ने बताया है कि अस्पताल के कई वॉर्ड पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।
इसराइली अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह होलोन में ईरानी मिसाइल हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसराइली आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम के अनुसार, ईरानी हमलों में घायलों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। होलोन में हमले के बाद फ्लैटों के एक ब्लॉक की छत गिर गई है और यहां बचावकर्मी मलबे की तलाशी ले रहे हैं। इसराइली अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइल हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।’
फ्लैटों के एक ब्लॉक की छत गिर गई है। दर्जनों पुलिस और बचावकर्मी मलबे की तलाशी कर रहे हैं। जैसा कि हमने लगभग सभी बैलिस्टिक मिसाइल हमलों में देखा है, 200 मीटर दूर स्थित इमारतों की खिड़कियां और शटर शॉकवेव से उड़ गए हैं। वही ईरान का कहना है कि उसका टारगेट बेर्शेबा में सोरोका अस्पताल के बगल में एक सैन्य ठिकाना था। इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज़ एजेंसी (आईआरएनए) के मुताबिक़ हमला इसराइली सेना के कमांड मुख्यालय और गाव-यम टेक्नोलॉजी पार्क में सेना के एक ख़ुफ़िया शिविर पर किया गया था।
ईरानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अस्पताल सिर्फ ब्लास्ट वेव के संपर्क में आया, कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। सैन्य बुनियादी ढांचा एक सटीक और सीधा टारगेट था।’ इसराइल की इमरजेंसी सर्विस मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के मुताबिक़ ईरान के हालिया हमले के बाद कम से कम 65 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।