लखीमपुर खीरी: पिकअप व बस की आमने सामने टक्कर में तीन की मौत, कई अन्य घायल

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: जिले में एक बार फिर तेज रफ़्तार का क़हर देखने को मिला है,जहां एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो तीन लोगों की मौत होना बताया जा रहा है।

घटना के बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलो को जिला अस्पताल पहुंचाया है। ये हादसा तब हुआ जब लखीमपुर से मजदूर लेकर पिकअप गोला की ओर जा रही थी।
पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन से हटाकर सड़क के किनारे किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। प्रारंभिक आ रही जानकारी के अनुसार घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नही हुई है, घायलों में कई गंभीर रूप से घायल भी बताये जा रहे है। विस्तृत समाचार प्रतीक्षारत










