व्हाइट हाउस के बाहर ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में फिर कहा ‘मैंने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका है’

शफी उस्मानी
डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि ‘मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका है’ व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान के साथ युद्ध को रोका है। मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं।’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं।’ मैंने कल रात उनसे (पीएम मोदी) बात की। अब हम उनके साथ एक व्यापार समझौता कर सकते हैं।’ ट्रंप का यह बयान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद आया है।
बातचीत को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से स्पष्ट रूप से कहा कि इस पूरे घटनाक्रम (भारत-पाकिस्तान संघर्ष) के दौरान कभी भी किसी भी स्तर पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील या अमेरिका द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी।’ 10 मई को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनकी मध्यस्थता के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर हुआ है। हालांकि, उस समय भी भारत ने किसी किस्म की मध्यस्थता से इनकार किया था।