पेशी पर आया पाक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार

आदिल अहमद
डेस्क: देवरिया जेल में बंद पाक्सो एक्ट का एक आरोपी आज पेशी के दरमियान जेल वापस ले जाते समय रास्ते से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार आरोपी कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड निवासी शिवा पासवान है, जो नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में देवरिया जिला कारागार में बंद था।

पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। एसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस शहर में विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। समाचार लिखे जाने तक फरार अभियुक्त के सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी थी।











